शराब पीकर करते हैं उत्पात - पुलिस प्रशासन बेखबर

इगलास : नगर में हिंदू समाज का पवित्र स्थल शमशान आज कल शराबियों एव चिलमचियों का जमावाड़ा (अड्डा) बन गया है। जहां शराबी लोग शराब का सेवन कर, वहां खड़े हरे भरे वृक्षों का आनंद लेते हुए शराब के नशे में वहीं लुढ़क जाते हैं। बताते हैं शमशान स्थल पर सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है, पानी की पाइप लाइन टूटी पड़ी है और समर भी खराब है।बतादें कि इगलास नगर में हाथरस मार्ग पर नगर पंचायत कार्यालय के समीप स्थित शमशान स्थल जो हिंदुओं का एक पवित्र स्थल कहा जाता है। श्रद्धालुजनों द्वारा शमशान स्थल का सौंदर्यीकरण करते हुए अच्छी व्यवस्था करा दी गई है। लेकिन नगर पंचायत द्वारा समर व पानी की जो पाइप लाइन डलवाई गई थीं। वह पूरी तरह टूटी पड़ी है। कुछ लोगों ने पानी की पाइप लाइन को ठीक करने व समर को चालू कराने को कहा गया है, परंतु अभी अमल नहीं किया गया है। शमशान स्थल पर सी न्यूज भारत व प्रावदा दैनिक आदि संवाददाताओं की टीम ने मौके पर पहुंच कर देखा तो वहां जगह जगह कूड़े के ढेर व परिसर गंदा पाया गया है। वहां उपस्थित एक व्यक्ति ने यह भी बताया कि शमशान स्थल शराबियों ने शराब का अड्डा बना दिया है। नालियों में शराब व बीयर के खाली डिब्बे तथा परिसर में जगह जगह शराब के डिब्बे दिखाई दिए। बताया गया है टेम्पो वाले ज्यादातर शमशान स्थल पर ही शराब पीते हैं। बताया गया है कि कुछ लोगों ने शमशान में शराब व चिलम, सुल्फा, गांजा पीने का विरोध किया है तो शराबी उनसे झगड़ा करने को हावी हो जाते हैं। शमशान भूमि पर बढ़ते शराबियों के उत्पात को रोकने की ओर नगर पंचायत व पुलिस प्रशासन बेखबर है।


रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.