थोडी देर की बरसात से ही बस बड्डे से अस्पताल को जाने वाला मार्ग पानी पानी

इगलास : इगलास नगर में बुधवार को आकाशीय काली घटाओं के बनते ही हुई रिमझिम बरसात ने जहां लोगो को भीषण गर्मी की उमस से राहत दी है। वहीं थोड़ी ही देर हुई मूसलाधार बरसात से रोडवेज बस अड्डे से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जाने वाले मार्ग में घुटने भर पानी भरने के साथ ही गली घरों में पानी घुसने लगा। वही राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही एक टिर्री  में कई लोग सवार थे, मार्ग में घुटने से ऊपर पानी भरा होने के कारण टिर्री का पहिया नाली में जाने के कारण टिर्री पलट गई और टिर्री में सवार लोग चुटैल हो गये।
 
बतादें कि अभी तो कुछ बरसात हुई ही नही हैं, जेडी सी ही बरसात से इगलास नगर के मार्ग व गली मोहल्ले ताल तलैया बनने लगे हैं, तो बरसात होने पर इगलास नगर का आलम क्या होगा ? रोडबेज बस अड्डे से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जाने वाला यह मार्ग पहले से ही नगर पंचायत की अनदेखी व बेखबरी का शिकार रहा है। क्योंकि राजस्व अभिलेखों में यह मार्ग काफी चौडा दर्ज है जबकि अत्याधिक अतिक्रमण कर लोगों ने बहुत सकरा कर दिया है। इस मार्ग पर अतिक्रमण को लेकर पहले भी कई बार आवाज उठी है किन्तु नगर पंचायत द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके अलावा इस मार्ग के किनारे होकर जो नाली जा रही है उसमें पहले मोहल्ला धोबियान की घरेलू नालियांे व बरसात का पानी चलता था। अब कई मोहल्लों का पानी यानी चामड गेट व अस्पताल के निकट कालौनी तक का पानी इस नाली से जोड दिया गया है। जिसके चलते मामूली बरसात से मार्ग में जल भराव की स्थिति पैदा हो जाती है और घरों में पानी घुसने लगता है। चुनाव के दौरान चेयरमैन प्रत्याशियों द्वारा भरोसा दिलाया जाता है कि इस नाली को कट कर कुछ मोहल्लों का पानी श्री विष्णु दत्त इण्टर कालेज वाले मार्ग से एक किनारे होते हुये करबन नदी से जोड दिया जायेगा। किन्तु आज तक कुछ नहीं हुआ। उक्त मार्ग पर कई स्कूल भी हैं, जल भराव होने के कारण स्कूली बच्चों का आवागमन वाधित रहता है।
 
 
रिपोर्टर : इन्द्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.