गांव वेलौठ में पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर मारपीट थाना पुलिस ने नही सुनी शिकायत तो पुलिस उपाधीक्षक की ली शरण

इगलास :  इगलास थाना क्षेत्र के गांव वे में पुरानी रंजिश मानते हुए दबंगता पूर्वक पीड़ित परिवार को अकारण गाली गलौज करने व घर में घुसकर मारपीट करने की शिकायत थाना पुलिस से की गई जब थाना पुलिस से पीड़ित को मदद न मिल सकी तो उसने पुलिस उपाधीक्षक का दरवाजा खटखटाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इगलास से हाथरस मार्ग पर करीब पांच किमी दूर स्थित गांव वेलौठ निवासी सतीश पुत्र मुरारी लाल दिनांक 21 जुलाई 2024 को रात्रि करीब आठ बजे अपने घर के अंदर खाना खा रहा था।तभी गांव के अनिल कुमार पुत्र सीताराम, मलिखान पुत्र पीतम्बर सिंह अपने हाथो में लाठी डंडे व सरिया लेकर पहुंच गए तथा गंदी गालियां देने लगे। गाली देने से मना किया तो मारपीट पर उतर आए, जिससे पीड़ित को चोट आ गई है और कहने लगे तेरी वजह से चार साल पहले दुर्घटना में हमारी मां की मृत्यु हुई है। जबकि पीड़ित की मां को वही लोग अपने साथ ले गए थे। अचानक दुर्घटना हो गई और पीड़ित की मां बच गई थी। जबकि पीड़ित व्यक्ति साथ भी नही था। घटना की तहरीर पीड़ित द्वारा थाना इगलास में दी। लेकिन थाना पुलिस द्वारा कोई सुनवाई न किए जाने तथा दबंगों द्वारा पीड़ित के साथ आए दिन गाली देने मारपीट होने से दुखी पीड़ित सतीश ने आज दिनांक 24 जुलाई को पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए मदद की गुहार की है।

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.