उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत इगलास व बेसवा का किया औचक निरीक्षण

अलीगढ़ : उपजिलाधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने नगर पंचायत इगलास व नगर पंचायत कार्यालय बेसवा का औचक निरीक्षण किया। जहां अनुपस्थित कर्मचारियों से अनुपस्थित रहने का स्पष्टीकरण मांगा गया है। तथा नगर पंचायत इगलास के सटीक श्री रामलीला मैदान में व्याप्त गन्दगी पर नाराजगी व्यक्त की गई। साथ ही साफ सफाई की ओर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए गए। गुरुवार को उपजिलाधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने नगर पंचायत इगलास का औचक निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों की उपस्थिति व अनुपस्थिति की जानकारी की। वहीं नगर पंचायत के कक्षों का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई की ओर ध्यान दिया। नगर पंचायत लिपिक विमल कुमार शुक्ला किसी  कार्य से नगर पंचायत कार्यालय से बाहर निकल गए, थोड़ी देर बाद ही वापस आ गए। उनसे अनुपस्थित होने का स्पष्टीकरण मांगा गया है।  इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान श्री रामलीला मैदान में व्याप्त गन्दगी को देख उपजिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। तथा रामलीला मैदान को साफ सुथरा रखने के साथ साथ इगलास के सभी वार्डों को साफ सुथरा रखने तथा जनता की शिकायतों का प्रमुखता से निस्तारण किए जाने को कहा। इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी चौधरी बृजेंद्र सिंह, के के शर्मा, योगेश शर्मा आदि उपस्थित मिले। इसके अलावा नगर पंचायत बेसवा पहुंचे जहां अधिशासी अधिकारी प्रवीन कुमार के पास नगर पंचायत बेसवा के अलावा विजयगण का भी चार्ज होने के कारण वह विजयगढ़ बताए गए। उपजिलाधिकारी ने वहां उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि नगर में साफ सफाई की ओर विशेष ध्यान दें, ओर जनता की समस्यायों को 

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.