इगलास तहसील मुख्यालय परिसर स्थित शहीद शौर्य स्तम्भ पार्क में शहीदों को दी गई श्रृद्धांजलि

इगलास : 26 जुलाई तारीख ही नहीं देश के सपूतों के बलिदान का ऐतिहासिक दिन है-लैफ्टीनेन्ट जनरल विशम्वर सिंह तहसील मुख्यालय परिसर में शहीद स्तम्भ पार्क पर वर्ष 1999 को कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त करते हुये, शहीद हुये देश के अमर सपूतों की याद करते हुये उन्हे श्रृद्धांजलि दी गई। वहीं शहीदों के माता-पिता को पुष्प हार पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया।पाकिस्तानियों द्वारा वर्ष 1999 में हिन्दुस्तान की कारगिल में जितनी जमीन पर कब्जा कर लिया था, कारगिल की लडाई में भारतीय जवानों ने अपना शौर्य एवं पराक्रम दिखाते हुये पाकिस्तान को मुंहतोड जववा दिया था। लैफ्टीनेन्ट जनरल विशम्वर लाल सिंह ने शहीद दिवस के मौके पर शहीदों को श्रृद्धांजलि देते हुये बताया कि आज का दिन दिनांक 26 जुलाई तारीख ही नही बल्कि एक ऐतिहासिक दिन है। आज के दिन वर्ष 1999 को कारगिल में पाकिस्तानियों को हमारे जवानों ने शौर्य व पराक्रम दिखाते हुये मुंहतोड जवाब दिया। और उन्हे पीछे ढकेलते हुये उनसे अपनी जमीन छीन ली। कारगिल की लडाई में शौर्य दिखाते हुये हमारे देश के सपूतों न देश के लिए अपने प्राणों की आहितु दे दी। आज का दिन इसलिए हमारे देश के लिए बहुत गौरवशाली दिन है। कारगिल की लडाई में विजय प्राप्त करते हुये, शहीद हुये 527 जवानों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है।इस मौके पर निवर्तमान तहसीलदार गजेन्द्रपाल सिंह भी शहीद श्रृद्धांजलि दिवस मंे उपस्थित होने के लिए आये। क्योंकि तहसील परिसर में शौर्य स्तम्भ पार्क की स्थापना 18.11.2023 को उनके इगलास में तहसीदार पद पर कार्यरत रहते हुये हुई थी। शहीद दिवस शहीदों को रीट चढाकर श्रृद्धांजलि देने वाले सर्वश्री उपजिलाधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, नायव तहसीलदार सुखवीर सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, के अलावा करनल आर के सिंह,सूवेदार मेजर महीपाल सिंह, सूवेदार मेजर रघुवीर सिंह, सूवेदार मेजर अजय सिंह, सूवेदार मेजर वीरवल सिंह, धनपाल सिंह, राम हरी सिंह, वान्ट ऑफिसर सुमन ठैनुआ आदि ने शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की।
 
 
रिपोर्टर : इन्द्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.