इगलास नगर में होकर करवन नदी को जा रहे नाले की जल्द होगी सफाई और हटेगा अतिक्रमण

अलीगढ : इगलास नगर में होकर करवन नदी के लिए जा रहे गिदौली राजवाह (नाले) के ऊपर हो रहे भारी अतिक्रमण को हटाये जाने तथा बरसात के दिनों को ध्यान में रखते हुये उपजिलाधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने सिचांई विभाग को कार्यवाही हेतु लिखा है। सी न्यूज भारत संवाददाता इन्द्रजीत प्रेमी को उपजिलाधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने जानकारी दी है कि मण्डी के पास गौण्डा रोड तिराहा होते हुये इगलास नगर अलीगढ-मथुरा मार्ग पर एक किनारे करवन नदी को जा रहे नाले की सफाई अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बन्ध में सिंचाई विभाग को लिखा है, जल्द कार्यवाही होगी। बतादें कि इगलास नगर में होकर करवन नदी के लिए जा रहे गिदौली राजवाह जब तक सिंचाई खण्ड हाथरस की देख रेख में रहा था समय-समय पर नाले की सफाई होती रही है। तथा अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी जाती रही कि किसी तरह का अतिक्रमण नाले के ऊपर नहीं किया जाये। किन्तु जब से यह नाला सिंचाई खण्ड अलीगढ के अधीन हुआ है लापरवाह सिंचाई विभाग ने इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं दिया है। यहीं कारण है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते नाले के ऊपर अतिक्रमण होता चला गया। लोगों ने नाले के ऊपर अपनी दुकान मकान को आने जाने के लिए निजी पुलों का निर्माण कर लिया जो कुछ लोगों ने नाले की पटरी को ही अपनी दुकान व मकान में मिला लिया है। मौके पर नाले की पटरियां दिखाई नहीं दे रही है। इतना ही नहीं यह नाला कभी तीन दलीय था आज मौके पर अतिक्रमण के चलते दो दल का तो कहीं एक ही दल दिखाई दे रहा है। बरसात का समय चल रहा है नाला पूरी तरह अटा पडा है। नाले की सफाई भी पिछले कई वर्षो से नहीं हो रही है। नगर के कुछ गणमान्य लोगों द्वारा उपजिलाधिकारी को इस सम्बन्ध में अवगत कराया है। उपजिलाधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी का कहना है कि सिंचाई विभाग को लिखा है जल्द कार्यवाही होगी।
 
रिपोर्टर : इन्द्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.