इगलास में आयुर्वेदिक चिकित्सालय के इर्द गिर्द भीषण गंदगी व जल भराव

इगलास : इगलास नगर में चौधरी चरण सिंह शिवदान सिंह महाविद्यालय से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जाने वाले मार्ग पर स्थित तहसीलदार की पुरानी कोठी जिसमे आज कल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय संचालित है। जहां इमारत जर्जर हालत में है वहीं इमारत के आगे खाली पड़ी जमीन में जल भराव होने के अलावा भीषण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। तथा पास पड़ोस के लोगों ने उक्त इमारत की जमीन को पशुशाला बना रखा है। वहीं कुछ लोग इस जमीन पर अतिक्रमण भी करते जा रहे हैं। लेकिन इस ओर से आला अधिकारी पूरी तरह मूक दर्शक बने हुए हैं, आखिर क्यों ?  बतादें कि इगलास नगर में वर्षों पहले उपनिबंधक कार्यालय के निकट इगलास की सबसे ऊंचाई वाले स्थान पर स्थित मराठा किला में जब तहसील संचालित थी उस समय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जाने वाले मार्ग पर एक स्थान पर घुड़सार थे और आगे तहसीलदार की कोठी थी जो काफी बड़ी टिकाऊ एव सुंदर इमारत के रूप में थी। तहसील स्थानांतरण हाथरस रोड पर दूसरी इमारत हो जाने के बाद मराठा किला व तहसीलदार की कोठी कहे जाने वाली इमारत का रख रखाव न होने के कारण इमारत धीरे धीरे खंडर में तब्दील होती गई और लोगों द्वारा उक्त इमारतों में अतिक्रमण करना एव भीषण गंदगी जमा करना, वहीं पशुओं को बांधना शुरू कर दिया है। तहसीलदार की कोठी कहे जाने वाली इमारत जो काफी बीच में थी रख रखाव के अभाव में खंडर होते हुए धरासायी होती गई। थोड़े हिस्से की जगह जो अभी खड़ी है उसमे आयुर्वेदिक चिकित्सालय तो चल रहा है किंतु हर समय यही भय रहता है न मालूम कब गिर जाए। वहीं इमारत के आगे भीषण गंदगी के अंबार लगे हैं तो कुछ लोग उक्त भूमि को कब्जाने में लगे हैं। आला अधिकारी इस ओर से चुप्पी साधे हुए हैं आखिर क्यों ?

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.