इगलास क्षेत्र के गांव तारापुर में भारी जल भराव फसलें चौपट

इगलास : इगलास क्षेत्र के गांव तारापुर से ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर कई दर्जन लोग तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जहां उन्होंने गांव के चारों ओर कई कई फुट जल भराव होने से फसलें चौपट हो जाने की शिकायत की है। 

बतादें कि इगलास क्षेत्र के गांव जीवनपुर तारापुर निवासी पप्पू पुत्र चौब सिंह, बिजेंद्र सिंह, लेखराज सिंह, फतेह सिंह सहित करीब 70 लोग तहसील मुख्यालय इगलास पहुंचे जहां सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अपर आयुक्त अरुण कुमार यादव, पुलिस उपाधीक्षक राजीव द्विवेदी , तहसीलदार रामचंद्र सिंह, नायब तहसीलदार सुखवीर सिंह, सी एच सी अधीक्षक स्कंद राजा आदि के समक्ष शिकायती पत्र देते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की है कि पिछले दिनों हुई मूसलाधार बरसात के कारण गांव के चारों ओर कई कई फुट जल भराव हो जाने के कारण फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है। और जल भराव होने से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है। इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो गांव बीमारी की चपेट में आ सकता है।


रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.