क्रॉप कटिंग द्वारा फसल उत्पादन का निरीक्षण किया

अलीगढ़ : इगलास क्षेत्र के गांव बैलौठ में उपजिलाधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने खरीफ की फसल धान, बाजरा की उपज का दस दस त्रिभुज बनाकर क्रॉप कटिंग के माध्यम से औसत फसल के उत्पादन का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने इगलास से हाथरस मार्ग स्थित गांव बैलौठ पहुंच कर क्रॉप कटिंग द्वारा मुख्य फसलों के क्षेत्रफल एवं उत्पादन सम्बन्धी आकडों को सुदृढ बनाने तथा उनकी गुणवता में सुधार के उद्देश्य से कोप कटिंग प्रयोगों के अनिवार्य निरीक्षण विषयक मा०आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद, उ०प्र० लखनऊ के परिपत्र संख्या-आर-84/10-7- 35/खरीफ 2024-25 दिनोंक, 14-05-24 के निर्देशानुसार गत वर्षों की भांति वर्तमान खरीफ 2024-25 के अन्तर्गत फसल धान व बाजरा पर क्रॉप कटिंग प्रयोग सम्पादित किये जाने है. जिनका क्षेत्रीय कार्य राजस्व निरीक्षकों लेखपालों द्वारा सम्पन्न किया जायेगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी के साथ अर्दली मुकेश कुमार, हमराह नीरज कुमार आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.