शराब कंपनी के कर्मचारियों ने विधायक के पुत्र व साथियों पर किए फायर

आलीराजपुर : शराब कंपनी के कर्मचारियों ने जोबट विधायक के पुत्र और उनके साथियों पर गोलियां चलाई मारपीट और वाहनों में तोड़फोड़ की, सभी जैसे तैसे जान बचाकर भागै और कोतवाली जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई ,मामले में दो लोगों को चोट आई ,घटनाक्रम से गुस्साई कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर एसपी को ज्ञापन सौप शराब कंपनी के कर्मचारियों पर कार्रवाई और शराब का ठेका निरस्त करने की मांग की। घटना मंगलवार रात 30जुलाईको स्थानीय केशव नगर कॉलोनी में हुई यहीं पर शराब कंपनी का व्यवसायिक कार्यालय है कोतवाली में हुई रिपोर्ट के अनुसार जोबट विधायक सेना पटेल एवं कांग्रेस नेता महेश पटेल के पुत्र पुष्पराज पटेल को शराब कंपनी के मैनेजर ने केशव नगर कॉलोनी स्थित कार्यालय पर बुलाया था जब पुष्पराज और उसके साथी पहुंचे तो वहां तैनात कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की इतना ही नहीं फायर भी किया पुष्पराज का कहना है अगर वह नीचे नहीं झुकता तो गोली लग जाती है दोनों पक्षों के बीच में विवाद और गोली चलने से रहवासी भी दहदत में आ गए ,सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मोर्चा संभाला रात में पुष्पराज की रिपोर्ट पर पुलिस ने पांच लोगों पर एस्ट्रोसिटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है ,शराब कंपनी की ओर से भी केस दर्ज कराया। गुस्साई कांग्रेस ब  नेताओं ने कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सोपा, ज्ञापन में कहा जिले में देसी विदेशी शराब के ठेकेदार एवं उसके गुर्गे बंदूक की नोक पर  ठेका चला रहे हैं, गुंडागर्दी से क्षेत्र में भय व्याप्त है, बाहरी प्रदेशों से आए गुंडे बदमाश धारदार हथियार एवं अवैध बंदुको से दुकानदारों को धमका रहे हैं, जिले में अवैध शराब परिवहन किया जा रहा है, शराब ठेका निरस्त करने की मांग की,आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की एवं नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञात रहे अलीराजपुर जिला गुजरात सीमा से लगा हुआ होने से वैध - अवैध शराब मामलों में हमेशा सुर्खियों में रहा है।


वही कॉलोनी में शराब कंपनी के ऑफिस होने एवं वहां पर मकान मालिक के  किराए के ऊंचे लालच में रहवासी मकान में व्यावसायिक ऑफिस का संचालन करने तथा रात में अवैध, अपरिचित लोगों का आना-जाना गतिविधि होने की कारण यहां से शराब ऑफिस हटाने के लिए  केशव नगर रहवासी संघ ने भी कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन दिया।केशव नगर कॉलोनी रहवासी संघ ने भय व्याप्त होने की सूचना दी एवं कलेक्टर से शांति स्थापित करने हेतु उचित कार्रवाई, किराएदारों का वेरिफिकेशन की मांग की। पूरे मामले में गोली चलाने वालों पर कार्रवाई नहीं होने पर, कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को बड़े प्रदर्शन की बात कही।

 

रिपोर्टर : विजय जैन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.