आजाद नगर में न.प. अध्यक्ष निर्मला डावर द्वारा राष्ट्र ध्वज फहरा ,गार्ड सलामी ली गई
आलीराजपुर : आजाद नगर जिला आलीराजपुर। आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में नगर परिषद, जनपद पंचायत परिषद, सकल व्यापारी संघ, सभी कार्यालय, स्कूल ,संस्थाओ मैं प्रातः राष्ट्रीय ध्वज संस्था प्रमुख द्वारा फहराया गया। जनपद पंचायत परिषद में जनपद अध्यक्ष इंदर सिंह डाबर द्वारा जनपद ग्राउंड में तिरंगा फहराया गया। शहीद स्तंभ आजाद प्रतिमा पर सकल व्यापारी संघ द्वारा ध्वज फहराया गया। आजाद स्मृति मंदिर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष नारायण अरोड़ा द्वारा ध्वज फहराया गया।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एकता परिषद द्वारा किशन लाल जी चौराहे पर एकता परिषद द्वारा पांचाल जी ने ध्वज फहराया गया। सेनानी भेरूलाल जैन प्रतिमा स्थल पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मदन सिंह डावर द्वारा तिरंगा फहराया।
सभी शासकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं ने स्काउट गाइड एवं भारत माता के वेशभूषा में रैली निकाल कर परेड में हिस्सा लिया तथा रैली के रूप में सभी विद्यार्थी एवं नागरिक आजाद ग्राउंड मुख्य परेड स्थल पहुंचे।
पूर्व विधायक माधव सिंह डावर एवं गणमान्य नागरिक,उपस्थित जनों द्वारा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के आदमकत प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर सुंदर वेशभूषा एवं बसंतीरंग के साफो में SDM यादव, तहसीलदार जितेंद्र तोमर, नायब तहसीलदार रानू माला आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निर्मला डाबर ने आजाद ग्राउंड पर उपस्थित जनसमुदाय एवं नागरिकों का अभिनंदन करते हुए तिरंगा फहराया तथा गॉड द्वारा सलामी दी गई। सभी ने स्वतंत्रता दिवस की एक दूसरे को बधाइयां दी।
पश्चात मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का प्रदेश के नाम संदेश का वाचन तहसीलदार श्री जितेंद्र सिंह तोमर के द्वारा किया गया। उपस्थित जनों को मिठाई का वितरण कर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ संचालक प्राचार्य निलेश शाह ने किया।
इस वर्ष भारतीय जनता पार्टी मंडल के सभी बूथो पर बूथ अध्यक्षों द्वारा भी तिरंगा फहराया गया।
वहीं रात्रि में सकल व्यापारी संघ के द्वारा एक जिला स्तरीय(राष्ट के नाम)कवि सम्मेलन का आयोजन चंद्रशेखर आजाद टाउन हॉल पर 8.00बजे किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक माधव सिंह, डावर,तहसीलदार तोमर रहे। प्रमुख कवियों में एसडीओपी नीरज नामदेव, फिरोज सागर, मोइज बर्क, कैलाश, शहनाज व सुनिता डावर के राष्ट्र तराने श्रोताओं ने सुना।
रिपोर्टर : विजय जैन
No Previous Comments found.