इस फसल की खेती से होगी तगड़ी कमाई , जाने कौनसी हैं फसल

आज के समय में किसान सिर्फ आटा , चावल की खेती पर ही निर्भर नही हैं अब किसान तरह - तरह की खेती करके लाखों का मुनाफा कमा रहें हैं. ऐसे ही सहारनपुर के एक किसान ने एलोवेरा की खेती कर रहा हैं. जिसे उसकी अच्छी कमाई हो रही हैं. तो आइए जानते हैं. एलोवेरा की खेती के बारे में..

एलोवेरा की बात करें तो एलोवेरा सेहत और स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता हैं एलोवेरा के इस्तमाल से कई साडी बिमारियों से निजाद मिलता हैं इसलिए मार्किट में भी इसकी काफी डिमांड रहेती हैं ऐसे में आगर आप भी एलोवेरा की खेती करते हैं तो आपको भी लाखों का मुनाफा होगा. 

ऐसे करें एलोवेरा की खेती..
एलो वेरा की खेती के लिए सबसे पहले जमीन की जुताई करना चाहिए. मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के लिए खेत की अंतिम जुताई के दौरान 15-20 टन गोबर की खाद डालनी चाहिए. गोबर की खाद जितनी अधिक होगी, पैदावार उतनी अच्छी होगी.

जुलाई के महीने में लगाए एलोवेरा..
अच्छी पैदावार के लिए एलोवेरा के पौधे जुलाई-अगस्त में लगाना उचित रहता है. एलो वेरा की खेती सर्दियों के महीनों को छोडक़र पूरे साल की जा सकती है.आयुर्वेद के हिसाब से बात करें तो एलो वेरा चर्म रोग, पीलिया, खांसी, बुखार, पथरी, सांस आदि रोगों में काफी उपयोगी है.

कम पानी की जरूरत होती हैं एलोवेरा को..
एलोवेरा की खेती के लिए उष्ण जलवायु उपयुक्त मानी जाती है. इसकी खेती आमतौर पर शुष्क क्षेत्र में न्यूनतम वर्षा और गर्म आर्द्र क्षेत्र में की जाती है. धूसर मिट्टी में एलो वेरा अच्छी पैदावार देता है. एलोवेरा का पौधा अत्यधिक ठंड की स्थिति में संवेदनशील होता है, इस दौरान खेती नहीं करनी चाहिए. एलो वेरा की खेती रेतीली से लेकर दोमट मिट्टी तक विभिन्न प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है.

होती हैं अच्छी कमाई..
एलोवेरा की खेती की सबसे अच्छी बात यह है कि आप सिर्फ एक बार पौधे लगाकर इससे 5 साल तक मुनाफा कमा सकते हैं. अगर बात एलोवेरा की खेती की करें तो करीब ₹50000 की लागत से आप साल भर में 10 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.