इस खास गाय का दूध पीता है अंबानी परिवार….

अंबानी परिवार भारत का एकमात्र ऐसा परिवार है जो आये दिन चर्चा में रहता है. उनके रहन सहन से लेकर खान पान और लाइफस्टाइल तक के बारे में जानने के लिए लोगों में काफ़ी ज्यादा उत्साह भी देखने को मिलता है. हालाँकि बात अगर खान पान की करें तो अंबानी परिवार शुद्ध शाकाहारी और हेल्दी खाने पर विश्वास करता है. वहीं उन्हें कई सारे ऐसे फेन भी हैं जो उन्हें बारे में काफी कुछ जानते हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं की अंबानी  परिवार किस गाय के दूध का सेवन करता है. क्या आम लोगों की तरह अंबानी परिवार भी डेरी वाले दूध का सेवन करता है? आइये जानते हैं विस्तार से....


अंबानी परिवार में आने वाला सामान अक्सर विदेशों से मंगवाया जाता है ये कई लोगों को लगता है. लेकिन आपको बता दें कि अंबानी परिवार का रहन सहन आम लोगों से कई गुनाह अलग है. उनके घर हर रोज खाने पीने की ताजी चीजें आती हैं. अंबानी फैमिली के किचन में भी खाने का बहुत खास सामान बनाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके घर में आने वाला दूध भी बेहद खास होता है. ये दूध एक ख़ास तरह की गाय का होता है. बता दें कि मुकेश अंबानी खास विदेशी नस्ल की गाय होलस्टिन प्रेशियान का दूध पीते हैं. जो पुणे से उनके घर पहुंचता है. ये गाय स्विजरलैंड की नस्ल की गाय है, जिसका दूध बहुत पोष्टिक होता है. 

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.