जुनैद खान ने कैसे बदला आमिर खान के सन्यास लेने का फैसला
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान बॉलीवुड के एक दम परफेक्ट स्टार में से है. आमिर को आखिरी बार मूवी लाल सिंह चढ्ढा में देखा गया था. गौरतलब है की मूवी सिनेमा घरों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. वहीं एक इंटरव्यू में आमिर खान ने फिल्मों में सन्यास लेने का मूड बना लिया था. एसे में उनके बेटे जुनैद ने उन्हें किस तरह से मनाया है आईए आपको बताते है.. लेकिन सबसे पहले बता दें कि, जुनैद खान आमिर के पहली पत्नी के बेटे है.
आमिर ने कोविड के टाइम लिया था ये फैसला
आमिर ने कोविड के टाइम लिया था ये फैसला एक इंटरव्यू में उन्होनें कहा था कि, 'कोविड के समय जब मैं घर पर रहता था तब इन सबके बारे में सोचता था। मैंने बहुत छोटी उम्र में काम शुरू कर दिया था। इसके बाद शादी और बच्चे हुए। मैं तब भी फिल्में करने में व्यस्त था तो मैं उन्हें ज्यादा टाइम नहीं दे पाया। कोविड के दौरान ही मैं लाल सिंह चड्ढा में काम कर रहा था। उस दौरान मुझे ख्याल आया कि मुझे अब अपना टाइम फैमिली के साथ बिताना चाहिए और फिल्मों से संन्यास ले लेना चाहिए।'
जुनैद ने सलाह दी फिल्में न छौड़ने की
-जुनैद ने अपने बेटे आमिर को एक अच्छे बेटे का फर्ज निभाते हुए समझाया कि, उन्होंने कहा कि मेरे बेटे जुनैद ने मुझे फिल्में न छोड़ने के लिए मनाया। एक्टर ने कहा, ‘जुनैद ने मुझे समझाया कि आप अभी एक चरम से दूसरे चरम पर जा रहे हैं। आप उस फेज में हैं जहां आप फिल्में भी कर सकते हैं और हमारे साथ भी रह सकते हैं। आपको अपने मन से ये ख्याल पूरी तरह निकाल देना चाहिए।’ बता दें की लास्ट फिल्म आमिर की लाल सिंह चढ्ढा थी जि्समें उनके साथ करीना कपूर, मोना सिंह और साउथ एक्टर नागा चैतन्य मेन रोल्स में नजर आए थे। वहीं ये मूवी हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक थी, अब मूवी भले न चल पाई हो लेकिन आमिर की किरदार की और एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी. वहीं उनके सन्यास के फैसले से उनके फैंस भी काफी निराश हो गए थे.
No Previous Comments found.