Amroha : नगर में कई दिनो तक रखी मिलती हैं गंदगी से भरी कूड़े वाली बालटिये

नौगावॉं सादात - एक ओर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पूर्ण नगर को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते नहीं थकते वहीं मोहल्ला बीलना व नईबसति को छोड़ कर पूरे नगर में कूड़े से भरी बालटिये कई-कई दिनो तक नागरिको के घरो के सामने शोभा बढा़ति दिखती हैं कोई भी अधिकारी मोहल्ला बुध बाजार में जाकर किसी भी समय देख सकता है।

Reporter- Mohd Adnan

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.