सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित डाक्टर अमित भारऊ व दो नर्सो की लापवाही से नवजात बच्ची सरकारी अस्पताल के भीतर झुलस गई

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित डाक्टर अमित भारऊ व दो नर्सो की लापवाही से नवजात बच्ची सरकारी अस्पताल के भीतर झुलस गई प्राप्त जानकारी अनुसार नवजात की माता साक्षी शर्मा को उनके पति शिरेंद्र शर्मा ने प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी हसनपुर में भर्ती कराया एवं साक्षी ने नवजात बच्ची को सकुशल जन्म दिया ठंड होने के कारण उपस्थित नर्स ने डाक्टर अमित के निर्देश पर नर्स ने नवजात बच्ची को हीटर के पास रख दिया एवं नर्स मौके से दूसरे स्थान पर चली गई जिसके कारण बच्ची झुलस गई पीड़िता ने बच्ची की आवाज़ सुन अपने स्थान से उठकर बच्ची को हटाया तब तक बच्ची झुलस चुकी थी जिसकी सूचना नवजात के माता पिता द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमरोहा व आदरणीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भी दे दी आनन फानन में विभाग ने दो नर्स को निलंबित यो कर दिया  परन्तु मुख्य लापरवाह डाक्टर को सरकारी अधिकारी बचाने  लिए लेपा पोती कर रहे है बच्ची के गंभीर झुलसे हुए शरीर को हम नहीं दिखा सकते।
 

Reporter - Mohd Adnan

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.