गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे आने से दुकानदार की मौत

अमरोहा : रजबपुर  से खरीदारी कर घर लौट रहे बाइक सवार पैंतीस वर्षीय दीपक पुत्र महेश वर्मा की गन्ने लदे ट्रैक्टर- ट्रॉली के नीचे दबकर मौत हो गई। दीपक गांव गफ्फारपुर बुखार पुर  निवासी थाना रजबपुर के रहने वाले थे।
 रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव गफ्फारपुर में दीपक की परचून की दुकान है। सोमवार को दुकान के लिए सामान की खरीदारी करने रजबपुर आए थे। उनके साथ भतीजा प्रदीप भी था। खरीदारी कर घर लौट रहे थे।चोटीपुरा के पास पहुंचने पर सामने गन्ना लदा ट्रैक्टर ट्रॉली आ गया। उनकी बाइक गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई।

बाइक सवार नीचे दब गया  साथ  घायलों को गजरौला सीएचसी में लाया गया, जहां पर दीपक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी सोनी वर्मा व बेटी निधी और बेटे आर्यन सदमे में हैं। रजबपुर थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर : अमित शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.