शौचालय पर लटक रहा ताला,स्वच्छ भारत मिशन की अनदेखी

अमरोहा : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एक भारी-भरकम धनराशि ग्राम पंचायतों में खर्च की गई है जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत  के ग्रामीण खुले में शौच करने न जाएं इसकी व्यवस्था के लिए एक सामुदायिक शौचालय भी वहां के लोगों के लिए बनाया गया है वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत बाईखेड़ा में बने सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है ऐसे में शासन की मंशा पर पानी फिर रहा है और जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

हसनपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाईखेड़ा में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। विकास खंड से जुड़े कर्मचारियों की मानें तो शासन स्तर से यह दिशा निर्देश पूर्व में ही जारी है कि ग्राम पंचायतों में कोई भी विकास कार्य कराने से पूर्व वहां ग्रामीणों की सुविधा के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण कराना हैं। जिसका पालन खंड विकास के जिम्मेदारों ने कराते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया गया।लेकिन सामुदायिक शौचालय स्थानीय ग्रामीणों के प्रयोग के लिए नहीं खुल पा रहा है,वहीं पानी की व्यवस्था को टँकी भी शौचालय पर नहीं है, इसको ग्राम प्रधान से लेकर जिम्मेदार तक नहीं बता पा रहे हैं। ग्राम के लोगों का कहना है कि कई माह पूर्व सार्वजनिक शौचालय तैयार हुआ, लेकिन यह लोगों के प्रयोग के लिए काम नहीं आ रहा है। गेट पर ही ताला लटक रहा है। अब देखना यह है कि बाईखेड़ा में सामुदायिक शौचालय पर लटक रहे ताले ग्रामीणों के लिए कब खुलेंगे या शासन की मंशा को इसी तरह संबंधित द्वारा अनदेखी की जाती रहेगी।


रिपोर्टर :  रामवीर सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.