जानलेवा हो सकता है आपके पशु के पेट का कीड़ा, ऐसे करें बचाव

NEHA MISHRA

देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आए दिन पशुपालन का रोजगार अब तेजी से बढ़ता जा रहा है. वर्तमान समय में पशुपालन एक बेहतर कारोबार के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है. भारत में खेती-किसानी के बाद बड़े पैमाने पर पशुपालन किया जा रहा है. लेकिन कई बार किसानों को पशुपालन की कई जानकारियां नहीं होती हैं. कम जानकारी के अभाव में पशुपालकों को बहुत बार भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है. आपके पशुओं के पेट में भी कीड़े हो सकते है, जिन्हें अगर समय रहते ठीक नही किया गया तो वो पशुओं के लिए काफी खतरनाक हो सकते है. जानवरों के पेट में कीड़े की समस्या को जल्द से जल्द पहचान करने की जरूरत है. इस दौरान पशु जो कुछ भी खाता है वो उसके शरीर को लगता नही है. जिससे पशु धीरे धीरे कमजोर हो जाता है. अगर आप समय रहते अपने इसे समझ जाते है तो इसका खतरा 30 से 40 फीसदी तक कम हो जाता है. 

Haryana: 25 cows die at govt-run shelter due to improper facilities - India  Today


पेट में कीड़े होने के लक्षण

1.आपके जानवर का मिट्टी खाने लगना.
2. आपके पशु में कमजोरी दिखाई देना.
3. मटमैले रंग का बदबूदार दस्त होना. 
4. गोबर से काला खून या उसमें कीड़े भी दिखाई देना.
5. दुधारू पशु का दूध कम देना.

कीड़े से बचाव के उपाय

Uttar Pradesh govt plans to set up micro dairies of Indian cow breeds |  Economy & Policy News - Business Standard

अगर आपके पशुओं में ऐसे लक्षण दिखाई देते है तो तुरंत अपने पशु चिकित्सक से उसकी जांच कराएं. इसके लिए हर तीन महीने में पशुओं को डीवेरमैक्स की दवा देनी चाहिए. इससे पशुओं के पेट में होने वाले कीड़े मर जाते हैं. वहीं दवाई खिलाने से पहले गोबर की जांच करा लेनी चाहिए. साथ ही पशुओं को हमेशा शुद्ध चारा और दाना खिलाना चाहिए. इससे उनके पेट में कीड़े होने का खतरा कम रहता है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.