अंकिता को ले डूबा ओवर कॉन्फिडेंस !
बिग बॉस सीजन 17 तो खत्म हो चुका, लेकिन इसकी चर्चा अभी तक चल रही है कारण ये है कि बिग बॉस सीजन 17 में मौजूद रहे घर वाले घर से निकलने के बाद कॉन्ट्रोवर्सी कर रहें है , जी हां जैसा कि हम सभी जानते है कि बिग बॉस सीजन 17 में एक के बढकर एक कलाकार पहुंचे , कई वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई . लेकिन बिग बॉस टॉप 5 में सबसे जबरदस्त ही कलाकार जगह बना पाए , जिनमें टीवी सीरियल की जानी मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी थी . लेकिन अंकिता शो नही जीत पाई , वहीं अंकिता ने हाल हीं में बिग बॉस फिनाले को लेकर एक कमेंट किया की वो शर्मिंदा है , लेकिन क्यूं वजह है बिग बॉस के घर में उनकी दुशमन रही मनारा चोपड़ा ...
बिग बॉस सीजन 17 खत्म होने के बाद सभी कंटेस्टेंट अपने अपने काम में लग चुके है , वहीं टॉप 5 में रही मनारा चोपड़ा औऱ अभिषेक कुमार एक म्यूजिक वीडियो भी शूट कर रहें है , बता दें टॉप 5 में मनारा चोपड़ा , अभिषेक कुमार , मुन्नवर फारूकी ,अंकिता लोखंडे और अरूण थे , जिनमें मुन्नवर विनर रहें , लेकिन ऐसे कयास्थ लगाए जा रहें थे कि ये शो अंकिता जीत सकती है , क्यूंकि अंकिता ने कई सालों तक इस इंडस्ट्री में काम किया है , हालांकि अंकिता टॉप 3 में भी नही पहुंच पाई जिस वजह से वो शर्मिंदा है , ऐसा उन्होनें खुद कहा है . दरसल घर में अंकिता और मनारा चोपड़ा में 36 का आकड़ा रहा दोनो के बीच जीत को लेकर एक अलग की हनक थी , लेकिन मनारा चोपड़ा ने अंकिता को टॉप 3 से बाहर कर खुद जगह बनाई , और इस बात पर अंकिता अफसोस जता रही है , कि वो मनारा से हार गईं. अंकिता लोखंडे ने कहा, "मैं हैरान थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं चौथे पोजिशन पर आऊंगी, लेकिन मुझे हमेशा लगता था कि ये खेल का हिस्सा है. कोई जीतता है और कोई हारता है. "जब मैं चौथे नंबर पर आई, तो ये शर्मिंदा करने वाला था, लेकिन मैंने इसे पॉजिटिवली लिया. सभी 17 कंटेस्टेंट जीत गए हैं क्योंकि वे घर में टिके रहे. हालांकि उनका ईशारा मनारा के लिए ही था ,क्योंकि अंकिता को अपने ऊपर ओवर कॉन्फिडेंस था .
No Previous Comments found.