आरोन: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महाअभियान के निमित्त गायत्री मंदिर पर विश्ब हिन्दू परिषद बजरंग दल की हुई भव्य समन्वयक बैठक

आरोन: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महाअभियान के निमित्त गायत्री मंदिर पर विश्ब हिन्दू परिषद बजरंग दल की हुई भव्य  समन्वयक बैठक,जिसमे मुख्य अथिति रहे प्रान्त कोषाध्यक्ष श्री संतोष जी श्रीवास्तव, नगर आरोन मे प्रशिद्ध गायत्री मंदिर मे विश्ब हिन्दू परिषद बजरंग दल के तत्वधान मे समन्वय बैठक का आयोजन किया गया जिसमे विश्ब हिन्दू परिषद के प्रान्त कोषाध्यक्ष श्री संतोष जी श्रीवास्तव जी का उद्बोधन व सभी कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन मिला बही श्री राम के कार्य मे अपना तन मन धन से सहयोग करने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर प्रान्त कोषाध्यक्ष श्री संतोष जी श्रीवास्तव, बिभाग मंत्री श्री  सुरेश जी शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री इमरत सिंह सोलंकी जी, प्रखंड अध्यक्ष श्री राजेश जी शास्त्री, जिला कारबाह श्री धर्मेंद्र रघुवंशी जी, तहसील संघचालक श्री मनोहर शर्मा जी प्रखंड मंत्री सौरभ रजक जी, प्रखंड सयोंजक सुनील शर्मा जी  प्रखंड सयोंजिका बहन जानकी बुनकर और ग्रामीणों से भारी संख्या मे कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे

रिपोर्टर :सुनील शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.