तीर्थ विकास परिषद के सीईओ ने कुमारगंज क्षेत्र के तीन मंदिरों का किया निरीक्षण

 अयोध्या :  श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद ने अयोध्या के तीर्थो के विकास के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस के शर्मा ने मिल्कीपुर कुमारगंज क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने यहां तीन मंदिरों को देखा। इसके बारे बारे में जानकारी ली। साथ ही कंसलटेंटे से भी इनके विकास को लेकर चर्चा की। नगर पंचायत क्षेत्र स्थित आशादेवी मंदिर, मां जालपा  मंदिर, महर्षि वामदेव तपोस्थली को धीरज श्रीवास्तव, अंतरा शर्मा कन्सलटेन्ट और नगर पंचायत कुमारगंज के ईओ संजय शुक्ला, चेयरमैन विकास सिंह छोटू नगर पंचायत बाबू इरशाद ने देखा। शर्मा ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य अयोध्या की धार्मिक, ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासतों को सुरक्षित किए जाने और उनके संरक्षण के साथ मंदिर में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कराए जाने वाले कार्य हैं।

 आशादेवी मंदिर के निरीक्षण में वार्ड के लोगों ने बताया कि मन्दिर काफी प्राचीन है। इसका रखरखाव ग्रामीण स्तर पर बनी कमेटी मां आशादेवी क्षेत्रीय कल्याण समिति से किया जाता है। मन्दिर करीब 251 हेक्टेयर में है। मन्दिर के खाली पड़े स्थान पर स्थानीय कमेटी ने श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा हाल, किचन शेड, पार्किंग, गोशाला फर्श आदि के निर्माण की मांग की है। उन्होंने कन्सलटेन्ट को निर्देश दिया कि कराए जाने वाले कार्यो की अनुमानित लागत पर स्थित मां जालपा देवी मन्दिर के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि कि यह मन्दिर पुराना है। प्रत्येक अमावस्या को मेला लगता है। मंदिर परिसर में एक तालाब का निर्माण भी किया गया है इसकी जल निकासी नहीं है। कन्सलटेन्ट ने सुझाव दिया। वामदेव मन्दिर के निरीक्षण में पता चला कि पूर्व से ही पर्यटन विभाग से यहां कार्य कराया जा रहा है। मन्दिर धमथुवा गांव में है। इस मन्दिर को जाने वाली सड़क जर्जर है। चल रहे निर्माण से अतिरिक्त अन्य कार्यो को किए जाने के लिए करने का निर्देश दिया। ईओ कुमारगंज संजय शुक्ला ने बताया कि हाईवे से वामदेव गेट तक करीब 2 करोड़ से सीसी रोड, आशा देवी मंदिर का 1 करोड़ 20 लाख से कायाकल्प, जालपा भवानी मंदिर का करीब 60 लख रुपए से होगा विकास।

रिपोर्टर : सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.