नहीं थम रहीं खंडासा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं

अमानीगंज :  खंडासा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बरकरार है पुलिसिया भय चोरों के मन से निकल चुका है और एक सप्ताह के अंदर एक ही  रात में चोरों ने तीन घरों में बल्ली के सहारे घुसकर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी भी पार कर दिया , इससे पहले गदुरही बाजार में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर 1 लाख 66 हजार रुपए की अंग्रेजी शराब की लूट में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था लेकिन उनके पास मात्र 40 बोतल शराब बरामद की गई थी ,  जबकि नगदी व माल का पुलिस पता लगाने में सक्षम नहीं रही है, आम आदमी की मित्र कहीं जाने वाली पुलिस से लोगों का भरोसा उठता चला जा रहा है खंडासा थाना क्षेत्र के पूरे पंडित की इछोई गांव में सोमवार मंगलवार की रात ओमप्रकाश शुक्ला नीरज शुक्ला व अनूप शुक्ल के घर में चोरों ने बल्ली के सहारे छत से अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिसमें लाखों रुपए के जेवरात व लाखों रुपए की नगदी चोरी होने की बात पुलिस को दी गई तहरीर में कही गई है, पायल ,बिछिया, मंगलसूत्र, माथ बेंदी मोबाइल, झुमकी, करधन आदि जेवरातों के चोरी होने की घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस के सिपाही तथा खंडासा चौकी प्रभारी ने पहुंचकर मामले की जांच की वहीं थाना अध्यक्ष खंडासा विवेक सिंह से जब इस मामले में जानकारी चाही गई तो उनका कहना था कि वह हनुमानगढ़ ड्यूटी पर हैं और इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है उन्होंने कहा कि  घटना हुई होगी और तहरीर मिलेगी तो आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की जाएगी, वही चोरी की ताबड़तोड़ हो रही घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और लोगों का पुलिस से भरोसा उठता जा रहा है, पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी भी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है! चोरों ने घर के अंदर रख दूध को भी नहीं छोड़ा ग्रामीणों के अनुसार जब पूरा परिवार बाहर सो रहा था तो बलि के सहारे घर के अंदर दाखिल हुए चोरों ने एक मिलन के साथ घर में रखा दूध पिया और आराम से अलमारी को तोड़ तोड़ कर पूरे सामान की चोरी की और वहां से निकल गए वहीं पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी की इस घटना के संबंध में कुछ लोगों को उठाकर उनसे थाने में पूछताछ की जा रही है पुलिस के साथ घटना के खुलासे के लिए  स्वाट टीम को भी लगाया जा रहा है

रिपोर्टर : सुनील तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.