दहेज हत्या में आरोपी सिपाही गिरफ्तार

अयोध्या : अयोध्या कोतवाली पुलिस ने वारदात के तीसरे दिन दहेज हत्या के आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर चालान किया है। बुधवार को अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के मीरापुर डेरा बीबी स्थित किराए के कमरे में सिपाही प्रशांत अवस्थी की पत्नी भूमि अवस्थी (21) पंखे से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटकी मिली थी। मृतका के पिता वैष्णवी दीक्षित पुत्र स्व. बाबूराम निवासी बनारसी कोतवाली नगर जिला औरैया ने सिपाही प्रशांत अवस्थी, उसके - पिता त्रिपुरेश अवस्थी, माता कुसुमलता, - बहन नेहा शुक्ल, बहनोई अम्न शुक्ल निवासीगण रामकुमार भारती महविद्यालय - के सामने मोहल्ला चमनगंज थाना फफूंद जिला औरैया तथा लल्ला तिवारी निवासी फतेहपुर करम जिला औरैया के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शनिवार को दहेज हत्या के आरोपी रामजन्मभूमि सुरक्षा ड्यूटी में तैनात सिपाही प्रशांत अवस्थी को गिरफ्तार कर चालान किया है। अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी प्रशांत अवस्थी को गिरफ्तार कर चालान किया गया है।

 

रिपोर्टर : राहुल पांडेय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.