अयोध्या :कृषि विश्वविद्यालय ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रुप में मनाया।

कुमारगंज/ अयोध्या:आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज , अयोध्या में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती को कृषि विश्वविद्यालय में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह  , विशिष्ट अतिथि मनोज जी- सह प्रांत प्रचारक, शैलेंद्र कुमार -जिला प्रचारक एवं बाबा गोरखनाथ- विधायक मिल्कीपुर  द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।विशिष्ट अतिथ कुलपति  डॉ सिंह ने अपने उद्बोधन में नेता जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नेता जी शिक्षा के दौरान ही देश को अंग्रेजों से स्वतंत्र कराने के लिए देश के कई तत्कालीन दिग्गज स्वतंत्रता सेनानियों के जिंदगी से प्रेरित होकर देश की आजादी की मुहिम में खुद को शामिल किए थे । नेता जी देश को अंग्रेजों से मुक्त कराने के लिए दूसरों से अलग विचार रखते थे । और वह अपने ही बलबूते पर देश के युवाओं को शामिल करते हुए आजाद हिंद फौज का गठन किया था । नौ भाई बहनों में से नेताजी सुभाष चंद्र बोस मां-बाप की छोटी संतान थे । बचपन से ही नेता जी पढ़ाई में काफी होशियार थे और देशभक्ति से काफी प्रेरित हुए थे , उनके द्वारा दिया गया "जय हिंद का नारा" भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया । "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" का नारा भी उनका था जो उस समय अधिक प्रचलन में आया था। नेताजी को मरणोपरांत 1992 में देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया था । देश को स्वतंत्र कराने में उनकी भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा।

कार्यक्रम में पधारे  विशिष्ट अतिथि मनोज जी सह प्रांत प्रचारक, शैलेंद्र कुमार-जिला प्रचारक, बाबा गोरखनाथ नाथ -विधायक एवं विश्वविद्यालय के प्रबंध परिषद सदस्य आदि ने  नेता जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचारों को रखा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि  उक्त कार्यक्रम में  विश्व विद्यालय के समस्त अधिष्ठाता ,निदेशक,शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन डॉ  जसवंत सिंह द्वारा  किया तथा धन्यवाद प्रस्ताव  मे विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव ने नेता जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम मे भाग लेने वाले समस्त लोगों को धन्यवाद दिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ  रमेश प्रताप सिंह एवं डॉ उमेश चंद्रा एवं उनके सहयोगियों को विशेष रूप से  सराहा ।

रिपोर्टर : सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.