कृषि विश्वविद्यालय का नाबार्ड के राज्य स्तरीय अधिकारियों ने किया अध्ययन भ्रमण।

कृषि विश्वविद्यालय का नाबार्ड के राज्य स्तरीय अधिकारियों ने किया अध्ययन भ्रमण।

कृषि विश्वविद्यालय का कृषि के क्षेत्र में आधुनिक गतिविधियों का नाबार्ड के अधिकारियों द्वारा किया गया अध्ययन।

 कृषि छात्रों को नाबार्ड में रोजगार के ढेर सारे अवसर- मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड
 
कुमारगंज/ अयोध्या:
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या को नाबार्ड उत्तर प्रदेश ने पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक अग्रणी विश्वविद्यालय माना । जहां कृषि के क्षेत्र में कई आधुनिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं , जिसको देखते हुए नाबार्ड उत्तर प्रदेश ने विश्वविद्यालय को अपने अधिकारियों के अध्ययन विजिट हेतु चुना। जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के नाबार्ड के समस्त जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय अधिकारियों का एक दल आज दिनांक 24 - 1- 2021 को अध्ययन विजिट हेतु नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक शंकर ए पांडेय एवं  सुनील कुमार तथा एन एस मूर्ति महाप्रबंधक के नेतृत्व में 52 जिलों के जिला विकास प्रबंधक के अध्ययन भ्रमण दल का विश्वविद्यालय परिसर में आगमन हुआ। विश्वविद्यालय एवं अयोध्या के जिला विकास प्रबंधक परमेश्वर लाल पोद्दार के समन्वय से विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के हाईटेक हाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मुख्य अतिथि नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक शंकर पांडे एवं श्री सुनील कुमार तथा श्री एन एस मूर्ति महाप्रबंधक को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र  देकर किया गया। जहां पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता एवं निदेशक गणों से नाबार्ड के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई । चर्चा के दौरान नाबार्ड के  मुख्य प्रबंधक  शंकर पांडे ने बताया कि नाबार्ड द्वारा विभिन्न प्रकार के सेमिनार, कार्यशाला , कान्फ्रेंस ,अनुसंधान, विश्वविद्यालय में नाबार्ड चेयर प्रोफेसर हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। नाबार्ड के अंतर्गत कृषि एवं सहायक क्रिया कलापों में नवोन्मेषन हेतु कृषि क्षेत्र में उत्पादकता को बढ़ाने हेतु जलवायु परिवर्तन कृषि वैल्यू चेन की स्थापना एवं किसानों के प्रशिक्षण हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है तथा कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों का नाबार्ड में रोजगार के ढेर सारे अवसर भी उपलब्ध है।  नाबार्ड के अध्ययन दल को कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के खेलकूद मैदान में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा राष्ट्रीय बीज परियोजना प्रक्षेत्र-6, उद्यान प्रक्षेत्र , पशुधन प्रक्षेत्र एवं पाली क्लीनिक ,प्रसार निदेशालय एवं एटिक तथा मात्स्यिकी प्रक्षेत्र का भ्रमण कर आधुनिक तकनीक का अध्ययन किया गया ।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि नाबार्ड के राज्य स्तरीय अधिकारियों एवं समस्त जनपदों (उ0 प्र0) के जिला विकास प्रबंधको  हेतु इस तरह का अध्ययन कार्यक्रम का आयोजन वर्ष में एक बार होता है । नाबार्ड द्वारा कृषि विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्रों के साथ समन्वय बैठाकर किसानों के बीच वैज्ञानिक कृषि को बढ़ावा दिया जाता है ।जिसके लिए इस बार आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या को कृषि एवं ग्रामीण विकास संबंधी क्रियाकलापों को बढ़ावा देने हेतु चयन किया गया है । इससे विश्वविद्यालय के गतिविधियों को जानने और समझने का मौका मिलेगा, जिससे विश्वविद्यालय के साथ मिलकर कृषि एवं ग्रामीण विकास में अपना बेहतर योगदान दे सके।

रिपोर्टर : सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.