कृषि विश्वविद्यालय की परीक्षाएं समयानुसार प्रारम्भ।

मिल्कीपुर ,अयोध्या: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज,अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दूरदर्शिता एवं कुशल प्रशासक होने का परिचायक उनके द्वारा प्रदेश के समस्त कृषि विश्वविद्यालयों में सर्वप्रथम अपने विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों का परीक्षा समय से कराने हेतु ऑनलाइन एवं विश्वविद्यालय खोलकर निरंतर कक्षाएं चलाकर बीएससी एजी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा एमएससी एजी एवं पीएचडी के सेमेस्टर का फाइनल परीक्षा  22फरवरी2021 से ऑफलाइन शुरू करा दी गई है । समय से परीक्षा कराए जाने से विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र अपने निर्धारित समय में ही पूरा कर लिया जाएगा , जिससे छात्र आगामी 14 मार्च को होने वाले दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति  से अपनी डिग्री भी प्राप्त कर लेंगे ।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश सिंह ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर पूर्व में ऑनलाइन क्लास चलाकर एवं परीक्षा करा कर प्रदेश के समस्त कृषि विश्वविद्यालयो में सर्वप्रथम परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप विश्वविद्यालय के छात्र जेआरएफ एवं  प्रतियोगी  परीक्षा देकर देश के विभिन्न संस्थानों में प्रवेश ले चुके हैं, तथा बहुत से छात्रों का प्लेसमेंट भी हो गया है।

रिपोर्टर : सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.