कृत्रिम गर्भाधान के लिए प्रशिक्षण , कृषि विश्वविद्यालय द्वारा कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण

कृत्रिम गर्भाधान के लिए प्रशिक्षण ।

 कृषि विश्वविद्यालय द्वारा कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण ।

"प्रथम मैत्री प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि होंगे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह"

कुमारगंज/ अयोध्या: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय गोकुल मिशन अंतर्गत प्रदेश में कृत्रिम गर्भाधान आच्छादन बढ़ाने हेतु भारत सरकार द्वारा "आत्मनिर्भर भारत अभियान" के अंतर्गत, विज्ञान वर्ग से पास चयनित अभ्यर्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मैत्री प्रशिक्षण का कार्यक्रम 30 मार्च 2021 तक चलाया जाएगा। जिलावार प्रशिक्षणार्थियों का चयन मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया है। प्रथम मैत्री प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह होंगे। प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय एवं डेयरी प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा आयोजित कराया जा रहा है। विश्वविद्यालय के अंतर्गत पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय के पशु मादा रोग एवं प्रसूति विज्ञान विभाग द्वारा कृत्रिम गर्भाधान विषय पर प्रथम प्रशिक्षण का 30 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर डॉ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में  30 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसका आगे भी चार से पांच चरण का प्रशिक्षण  आयोजित  होगा ।

रिपोर्टर : सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.