निर्वाचन में मतदान के प्रति जन सामान्य को किया गया जागरूक

आजमगढ़ : भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन में मतदान के प्रति जन सामान्य में मतदान एवं ईवीएम के प्रति जागरूकता के लिए स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने कलेक्ट्रेट भवन में स्थित गांधी हाल में लगे ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र पर जनपद के 100 मदरसा शिक्षकों को  मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत क्यू आर कोड के माध्यम से आनलाइन मतदाता पंजीकरण, वोटर हेल्प लाइन ऐप एवं सक्षम ऐप के बारे में बताया। वोटर हेल्प लाइन ऐप में  वोटर अपना वोटर लिस्ट मे नाम एवं पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी ले सकते हैं। साथ ही शिक्षकों को ईवीएम/वीवीपैट से वोटिंग करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान समस्त  शिक्षकों ने ईवीएम के माध्यम से वोटिंग किया, वहीं वीवीपैट की उपयोगिता से भी परिचित हुए।

स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने सभी मदरसा शिक्षकों को डमी बैलट पेपर लगे बैलट यूनिट का बटन दबाकर मतदान करने के तरीके से अवगत कराया गया। इसके साथ ही वीवीपैट में दिए गए वोट का प्रिंट 7 सेकंड तक प्रत्याशी का नाम, क्रमांक तथा चुनाव चिन्ह देखने को लेकर शिक्षकों को अभ्यस्त कराया गया। सभी शिक्षकों द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन में अपने परिवार एवं आस-पास के लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु जागरूक करने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये स्लोगन “वोट जैसा कुछ नहीं-वोट जरूर डालेंगे हम” की शपथ ली गयी।

इस अवसर पर  मास्टर ट्रेनर विवेक पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, संजीत बेरा, अनिस सिद्धिकी एवम।अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारी  उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर :  सी बी भास्कर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.