राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज आजमगढ़ मे फ्रेशर्स पार्टी का किया गया आयोजन

आजमगढ़ :   खिलखिलाते चेहरे और बेहतरीन भविष्य की कामना के साथ राजकीय श्री दुर्गाजी होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवम अस्पताल चंडेश्वर आजमगढ में सत्र 2023-24 में आए सभी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पारम्परिक रूप से सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ, कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राजेंद्र सिंह राजपूत ने कालेज के समस्त शिक्षकों के साथ दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की  प्राचार्य ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है। विद्यार्थियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सांग, सोलो सांग आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।विद्यार्थियो के गाने और नृत्य ने कार्यक्रम में सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में नए विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए निर्णायक मंडल ने मिस्टर फ्रेशर हर्ष कुमार ,मिस फ्रेशर दर्शी द्विवेदी  मिस्टर आइडियल शेषमणि विश्वकर्मा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विशाल देव,मिस आइडियल सुषमा सिंह,बेस्ट मिमिक्री लूसी कुमारी को चुना गया 2023 के समस्त छात्र छत्राओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, हॉस्पिटल स्टाफ सहित कॉलेज के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।

रिपोर्टर : डीके मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.