मासिक समीक्षा समन्वय बैठक हुई सम्पन्न

आजमगढ़ : आज दिनांक 17.01.2023 को जनपद आजमगढ़ के रिजर्व पुलिस लाइन में स्थित सभागार अपर पुलिस अधीक्षक यातायात (नोडल अधिकारी) एएचटीयू की देखरेख में क्षेत्राधिकारी नगर की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा समन्वय बैठक सम्पन्न हुई।

जिसमें जनपद के एएचटीयू/एस0जे0पी0यू0 के अधिकारी कर्मचारीगण/ आरपीएफ/जीआरपीएफ एवं समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी/श्रम प्रवर्तन अधिकारी/सीडब्लूसी/प्रोवेशन अधिकारी /डिप्टी सीएमओ/सहायक अभियोजन अधिकारी /जे0जे0 बोर्ड अध्यक्ष / चाइल्ड लाइन /वन स्टाफ सेन्टर/महिला कल्याण विभाग /आली संस्था /एसआरएसपी संस्था व अन्य शाखा के लोग मौजूद रहे । जिसमें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उ0प्र0 द्वारा जारी एस ओ पी, अनुसंधान/जे0जे0एक्ट /पोक्सो एक्ट /बाल विवाह/बाल भिक्षावृत्ति/ मानव तस्करी/ एसबीआर रिपोर्ट  के सम्बन्ध में व पाक्सो एक्ट की विवेचना सम्बन्धि बारिकियों मेडिकल केयर तथा आयु निर्धारण सम्बन्धि तथ्यों के बारे में बैठक में चर्चा की गयी । 

पोक्सो एक्ट में पंजीकृत अभियोंगो की सूचना सी0 डब्लू0 सी0 को देने के सम्बन्ध में समस्त स्टाफ होल्डरो के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने के सम्बन्ध में बताया गया तथा बाल कल्याण अधिकारी के कर्तब्य व दिशा – निर्देश का पालन करने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी । जनपद में मानव तस्करी एवं गुमशुदा बच्चों के तथा नशामुक्त अभियान व बंधुआ मजदूरों के विभिन्न पहलुओं पर कार्य करने के विषय में चर्चा  की गयी व दिशा–निर्देश दिये गये। 

रिपोर्टर : सी बी भास्कर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.