विभागों की ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में सुधार लाने के दिए निर्देश

आजमगढ़ : जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने सभी विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कराते हुए सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर विभागों की ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी मार्च के पहले ही टेंडर आदि प्रक्रिया को पूर्ण कर कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि लगातार ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में नीचे रहने वाले विभागों को कारण बताओ नोटिस जारी करें।

जिलाधिकारी ने उपरोक्त निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर विभागों की ग्रेडिंग एवं रैंकिंग की समीक्षा करते हुए दिए। जिलाधिकारी ने ई एवं डी ग्रेड पाने वाले विभागों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में इस माह के रैंकिंग एवं ग्रेडिंग में सुधार लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मार्च के पहले ही विभागीय बजट का व्यय एवं लाभार्थीपरक योजनाओं में ट्रांसफर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के भवनों एवं सड़कों के निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि अतिशीघ्र निर्माण कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सिंचाई विभाग को टेल तक पानी एवं सिल्ट सफाई के कार्य को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने की निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी एवं सिंचाई विभाग को वृक्षारोपण के लिए विश्वविद्यालय, बिलरियागंज-रौनापर मार्ग तथा रासेपुर-तितरा मार्ग आदि प्रमुख स्थानों को चयनित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वन विभाग से समन्वय कर एक जैसी प्रजाति के पौधों को लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने विद्युत विभाग को बिल सुधार एवं विद्युत शिकायतों को दूर कर ग्रेडिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। कौशल विकास विभाग को लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए।


इसके साथ एक ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, माध्यमिक शिक्षा, प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास, पशुपालन, दुग्ध, दिव्यांग, पेंशन, समाज कल्याण, मत्स्य, कोऑपरेटिव, 15वां वित्त आयोग एवं 5वां वित्त आयोग की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक श्री अखिलेश तिवारी, डीसी एनआरएलएम, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई तथा सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर : सी बी भास्कर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.