ईवीएम एवं वीवीपैट से वोटिंग करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई

आजमगढ़ : भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन में मतदान के प्रति जन सामान्य में मतदान एवं ईवीएम के प्रति जागरूकता के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट से वोटिंग करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने ईवीएम के माध्यम से वोटिंग किया, वहीं वीवीपैट की उपयोगिता से भी परिचित हुए।

स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने सभी अधिवक्ताओं को डमी बैलट पेपर लगे बैलट यूनिट का बटन दबाकर मतदान करने के तरीके से अवगत कराया। इसके साथ ही वीवीपैट में दिए गए वोट का प्रिंट 7 सेकंड तक प्रत्याशी का नाम, क्रमांक तथा चुनाव चिन्ह देखने को लेकर अधिवक्ताओं को अभ्यस्त कराया गया। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के महामंत्री श्री रामनयन यादव जी ने कहा कि सभी अधिवक्ता आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन में मुवक्कीलों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक करेंगे। सभी उपस्थित अधिवक्ताओं ने उत्साह से जागरूकता अभियान में भाग लिया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर धर्मेन्द्र कुमार सिंह, संजीत बेरा, अनिस सिद्धिकी उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर : सी बी भास्कर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.