1100 अन्नपूर्णा भवनों का लोकार्पण किया गया

आजमगढ़ : मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन सभागार, उ0प्र0 सचिवालय, लखनऊ से 1100 अन्नपूर्णा भवनों (मॉडल उचित दर दुकानों) का लोकार्पण एवं 79,000 उचित दर दुकानों पर ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ किया गया।उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण ग्राम पंचायत बैठौली, ब्लाक सठियांव आजमगढ़ में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) पर किया गया।

इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने ग्राम पंचायत बैठौली, ब्लाक सठियांव आजमगढ़ में नवनिर्मित मॉडल उचित दर दुकान (अन्नपूर्णा भवन) का लोकार्पण किया गया। इसी के साथ ही मा0 विधान परिषद सदस्य श्री विक्रान्त ‘रीशु’ एवं जिलाधिकारी द्वारा मॉडल उचित दर दुकान (अन्नपूर्णा भवन) के अभिकर्ता अमित यादव को अन्नपूर्णा उचित दर दुकान की चाभी दी गयी। 

जिलाधिकारी ने बताया कि आज जनपद में 25 अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण किया गया है। उन्होने बताया कि जनपद में कुल 75 अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) बनाये जा रहे हैं।उक्त कार्यक्रम में राशन कार्ड धारकों को आमंत्रित करते हुए प्रतिभाग कराया गया। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी श्री सुनील कुमार पुष्कर, पूर्ति निरीक्षक एवं जन प्रतिनिधिगण तथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर :  सी बी भास्कर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.