घरेलू कलह के चलते फांसी के फंदे पर झूला युवक

बदायूं :  कई दिनों से चल रही पारिवारिक कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया।अस्पताल में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराती निवासी रियाजुल पुत्र मुजम्मिल के घर में कई दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था। गुरुवार को  विवाद और बढ़ गया। इसी विवाद के चलते दोपहर करीब तीन बजे रियाजुल अपने कमरे में बंद हो गया और गले में कपड़ा डालकर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। जब परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। दरवाजा न खुलने पर स्वजन कमरे का दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे और उसे फंदे से उतार कर एक निजी अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों के मना करने पर स्वजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे यहां चिकित्सक ने रियाजुल को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मेमो भेज कर पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम को भेज दिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि अस्पताल से प्राप्त सूचना पर शव का पीएम कराया जा रहा है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।तहरीर प्राप्त होने का पश्चात तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी

रिपोर्टर : अवि शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.