एक दिवसीय एआरपी कार्यशाला एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

बदायूं  :  बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मेधावी बच्चों और शिक्षकों का सम्मान किया गया। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा में सफल बच्चो और निपुण विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बदायूं डायट परिसर के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यशाला एवं सम्मान समारोह में जिलाधिकारी ने मेधावी बच्चों और उनके शिक्षकों को सम्मानित किया।बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बच्चो और शिक्षकों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि जनपद में चयनित मेधावी बच्चों और उनके गुरुजनों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।उन्होंने कहा कि निपुण विद्यालयों के शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रस्तुत करते हुए विभाग अन्य विद्यालयों को मोटिवेट करने में इस्तेमाल करे।कार्यशाला के शुभारंभ पर डायट प्राचार्य राकेश कुमार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।बी एस ए स्वाती भारती ने सम्मान समारोह में शामिल बच्चो और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा में जनपद का शत प्रतिशत लक्ष पूरा हुआ है,जिसके लिए विभागीय अधिकारियों सहित सभी ए आर पी टीम और शिक्षक बधाई के पत्र हैं। इससे पूर्व आगंतुक अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा में चयनित जनपद के 160 बच्चों में टॉप टेन बच्चों को मेडल पहनाकर और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं उनके विद्यालयों और जनपद के निपुण विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।ए आर पी की एक दिवसीय कार्यशाला में विद्यालयों को आगामी समय में निपुण लक्ष्य प्राप्त करते हुए निपुण बनाने की कार्ययोजना पर एस आर जी टीम ने विस्तार से प्रकाश डाला।इस अवसर पर बी ई ओ मनोज राम,दिलीप कुमार,ज्योति प्रकाश तिवारी, कामेंद्र शर्मा,राजन यादव,मोहसिन खान,नरेश कुमार, डा मनोज वार्ष्णेय, सरवर अली,सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी,जिला समन्वयक,डायट प्रवक्ता, एस आर जी, ए आर पी,उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक कुंवरसेन,महेश पाठक का विशेष योगदान रहा।संचालन फरहत हुसैन और प्रभात कुमार ने किया।

रिपोर्टर : अवि शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.