भ्रष्टाचार के विरुद्ध विकास भवन पर 06 अगस्त 2021 को प्रात: दस बजे सत्याग्रह किया जायेगा

भारत माता की जय !
वन्देमातरम !
इंकलाब ज़िंदाबाद !

भ्रष्टाचार के विरुद्ध विकास भवन पर 06 अगस्त 2021 को प्रात: दस बजे सत्याग्रह किया जायेगा।

हमारी मांगे : १- विकास भवन में तीन वर्ष से अधिक समय से कार्यरत अधिकारियों को हटाया जाए।

२- सभी अधिकारी निर्धारित अवधि में जनता से मिले तथा सी यू जी मोबाईल नम्बर पर नागरिकों से संवाद करें।
३- ठंडे बस्ते में पड़ी घोटालों की जांचे सार्वजनिक कर घोटालेबाजों व जांचो को ठंडे बस्ते में डालने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही हों।

४- सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा चार का अनुपालन हो।
५- सहकारिता विभाग बदायूं में कार्यरत समस्त जिला, तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारियो व अन्य कार्मिकों की चल अचल परिसंपत्तियों की जॉच हो।

६- सहकारिता विभाग बदायूं में वर्ष 2019,2020 व 2021 में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त समस्त निस्तारित /अनिस्तारित शिकायतों की सामूहिक जॉच हेतु उच्च स्तरीय जांच समिति गठित हो तथा शिकायतों पर कार्यवाही न करने वाले, गलत आख्या देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही हों।

७- मनरेगा के अंतर्गत कृषकों की भूमि पर बलपूर्वक अवैध रूप से कब्जा करने की प्रणाली पर रोक लगे, कृषकों की सहमति अथवा बिना अधिग्रहण किए उनकी भूमि पर किसी प्रकार का निर्माण न किया जाए। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के समस्त पदाधिकारियों, सहयोगियों व सूचना कार्यकर्ताओं की समयानुसार उपस्थिति आवश्यक है।

जय हिन्द !

रामगोपाल
केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी

एम एच कादरी
जिला समन्वयक

अभय माहेश्वरी
अखिलेश सिंह
सह जिला समन्वयक

भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान

।। रिश्वत देना पाप है, रिश्वत लेना महापाप है ।।
।। शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो ।।

रिपोर्टर आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.