ट्रोल होने के बाद भी हिट है ये गाने

सोशल मीडिया पर कई ऐसे गाने आते है जो ट्रोल तो होते है , लेकिन हिट भी उतने ही होते है , अभी हाल हीं में आपने एक गाना सुना होगा बदो बदी . ये गाना चाहत फतेह अली खान है , जो ट्रोल तो खूब हुआ लेकिन बावजूद उसके हिट हुआ . 


सोशल मीडिया पर इस वक्त बदो बदी गाना खूब धूम मचा रहा है , ये गाना हिट तो हो रहा है , लेकिन अपने लहजे की वजह से ये गाना उतना ही ट्रोल भी हो रहा है , इस गाने को गाया है चाहत फतेह अली खान ने , गाने को यूट्यूब ने हटा भी दिया है , लेकिन बावजूद उसके ये गाना हिट और लोग इस गाने पर लोग इंस्टाग्राम रील भी बना रहे है , इन ट्रोलड गाने में ढिंचैक पूजा का नाम भी आता है , वो भी इस तरह के गाने बनाती है जिसका लोग खूब मजाक बनाते है 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.