आदर्श समाज सेवा समिति की बैठक में दिलाई गई मतदाता शपथ

बहराइच :  विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान के संकल्प को लेकर समाजसेवी संस्था आदर्श समाज सेवा समिति की एक जन जागरूकता बैठक बीते रविवार को देर शाम कस्बा रुपईडीहा में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति महामंत्री जगराम वर्मा व संचालन अध्यक्ष प्रतिनिधि व वरिष्ठ पत्रकार संतोष मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथि चेयरमैन रूपईडीहा डॉo उमाशंकर वैश्य रहे। समिति जिला संरक्षक सुभाष चंद्र जैन के रूपईडीहा स्थित प्रतिष्ठान पर आयोजित इस बैठक मे लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान करने पर चर्चा हुई तथा "पहले मतदान, फिर जलपान" का सामूहिक संकल्प लिया गया। तत्पश्चात समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष मिश्रा द्वारा शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाता शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम के अंत मे समिति द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम "सम्मान आपके द्वार" के तहत कस्बा के दिव्यांग युवा समाजसेवी व व्यापारी सचिन जैन को समिति द्वारा माल्यार्पण करते हुये प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चेयरमैन डॉo उमाशंकर वैश्य ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग हम सभी का अधिकार व प्रथम कर्तव्य है। बैठक में मुख्य रूप से समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्याम कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद कौसर, सचिव शेर सिंह कसौधन, संरक्षक सुभाष चंद्र जैन "अंकल जी", सहित रामसूरत यादव, रामदीन गौतम, आशुतोष मिश्रा, संदीप कुमार, श्याम कुमार मिश्रा, अनुराग श्रीवास्तव, उमेश जैन, राम बारन वर्मा, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

 

 

रिपोर्टर : संतोष मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.