वृक्ष हमारे जीवन का आधार: ब्लॉक प्रमुख

ब्लाक प्रमुख व चेयरमेन ने किया पौधरोपण 

पर्यावरण संरक्षण का दिलाया संकल्प 

बहराइच- नवाबगंज ब्लॉक मुख्यालय बाबागंज बाबागंज में ब्लॉक प्रमुख जेपी सिंह व चेयरमेन रूपईडीहा डॉक्टर उमाशंकर वैश्य ने पौधरोपण कर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत किया। बृहस्पतिवार को हुए पौधरोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवपूजन सिंह द्वारा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में नगर पंचायत रुपईडीहा के अध्यक्ष डॉक्टर उमाशंकर वैश्य भी शामिल रहे और पौधरोपण किया। इस दौरान सहजन, जामुन, अमरूद, आंवला आदि प्रकार के पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा वृक्षों की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि वृक्ष लाखों रुपये की ऑक्सीजन हमें मुफ्त में प्रदान करते हैं जिससे वातावरण स्वच्छ बना रहता है। वृक्ष कार्बन डाइऑक्साइड शोषण कर ऑक्सीजन देते हैं। इस प्रकार वृक्ष हमारे लिए बहुत ही लाभदायक है। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में राजेश सिंह, विजय त्रिपाठी, देवेंद्र पाठक, दस्तगीर, बलवीर सिंह, बद्री सिंह, छेदा खां सहित स्थानीय पत्रकार शामिल हुए।

संवाददाता - संतोष मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.