एक वृक्ष मां के नाम पौधरोपण कर नोडल अधिकारी व सीडीओ ने किया शुभारंभ

बहराइच :  वृक्षारोपण जन अभियान 2024-25 अन्तर्गत 20 जुलाई 2024 से प्रारम्भ होने वाले पौधरोपण अभियान को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, वाह्य सहायतित परियोजना/विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग, उ.प्र. शासन पनधारी यादव ने विकासखंड बलहा के ग्राम पंचायत भटेहटा में पौधा रोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया। श्री यादव ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कि आप सभी के सक्रिय सहयोग से हरित उत्तर प्रदेश का यह लक्ष्य अवश्य पूरा होगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा कि आमजन व विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को पौधरोपण के लिए प्रेरित कर पौधरोपण अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। मेरी माँ अमृत वन उत्सव के उपलक्ष्य में दो हजार पौधों का रोपण किया गया जिसमें भिन्न भिन्न प्रकार पौधे रोपित किये गए। इस क्षेत्र के लिए यह अमृत वन पर्यावरण की दृष्टि से भी एक अहम भूमिका निभाएगा। इसमें फलदार वृक्ष भी लगाए गए हैं जिससे इस वन की सुंदरता देखते ही बनेगी। इस क्षेत्र के लिए यह एक उपहार स्वरूप वन होगा। शनिवार को विकासखंड बलहा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भटेहटा में विकास खंड बलहा द्वारा एक पौधा मां के नाम से मुख्य अतिथि नोडल अधिकारी पंधारी यादव एवं मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने संंयुक्त रुप से आम का पौध रोपण कर शुभारंभ किया।  वही बहराइच की मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर भी  ने ग्रामीणों से पौधे लगाकर उसकी रक्षा करने का आह्वान किया। खंड विकास अधिकारी बलहा सन्दीप कुमार ने बताया कि एक पौधा मां के नाम के तहत कार्यक्रम की शुरुआत कर अमृत वन लगाया गया है। पौधों की सुरक्षा के लिए वायर फेंसिंग लगाई गई है, इसके साथ पौधों की सिंचाई के लिए बोरिंग की व्यवस्था की गई है। भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाराम वर्मा ने कहा कि जीवन के लिए पर्यावरण का शुद्ध रहना आवश्यक है। पर्यावरण तभी स्वच्छ रहेगी जब धारा हरी भरी रहेगी। वहीं दूसरी और विकासखंड बलहा की ग्राम पंचायत भोपतपुर बेलवा में खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाराम वर्मा व प्रधान प्रतिनिधि पंकज चौधरी तथा ग्राम विकास अधिकारी ने भी पौधों का रोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया। इस अवसर पर इस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी पंधारी यादव मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर  सहित ब्लाक प्रमुख विजय कुमार वर्मा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाराम वर्मा खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार बीडीओ मिंहीपुरवा अजीत सिंह सहायक पंचायत विकास अधिकारी प.राजेश चौधरी एपीओ अनिल तिवारी ग्राम पंचायत अधिकारी रविंद्र यादव आशीष शर्मा मिथिलेश यादव, शाहिद अली, नरेश कुमार ग्राम वि० अधि० राम नारायण मौर्य प्रधान प्रतिनिधि भटेहटा सलमान अंसारी, प्रधान ककरी सतीश वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

 रिपोर्टर : संतोष मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.