नवाबगंज के मकनपुर मे हुई प्रधानमंत्री आवास हेतु जागरूकता गोष्ठी
बहराइच - विकासखंड नवाबगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मकनपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में पीएमएवाई सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्टी का आयोजन पंचायत भवन के प्रांगण में किया गया। इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना को 5 वर्ष के लिए विस्तार दिया गया है। शासन से जारी आदेश के अनुसार इस योजना के अंतर्गत 2028 /29 तक पात्रो का चयन कर उन्हें आवास बनाने के लिए सहायता राशि दी जाएगी। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान ने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग आवास योजना का अब तक लाभ नहीं उठा पाए हैं। वह लोग पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आर्थिक सर्वे 2011 एवं आवास प्लस सर्वे 2018 में मिले आवास हीन परिवारों को भी लाभान्वित किया जाएगा जो पात्र किन्ही कारणों से अब तक योजना का लाभ नहीं पाए हैं उन पात्र लाभार्थियों को सर्वे के बाद आवास प्लस 2018 की सूची में नाम जोड़ा जाएगा। आवास पात्रता के नियम में कुछ बदलाव भी किए गए हैं जिन्हें ध्यान में रखते हुए पात्र लाभार्थियों को आवास की श्रेणी में रखा जाएगा। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप त्रिपाठी, प्रधान प्रतिनिधि राजितराम, पंचायत सहायक प्रभादेवी, सफाई कर्मी राजेश वर्मा, मोतीलाल, शिवकुमार साहू आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - संतोष मिश्रा
No Previous Comments found.