राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नवाबगंज ब्लॉक इकाई का किया गया विस्तार
आरएसएम के नवाबगंज ब्लॉक अध्यक्ष बने अरविंद कुमार वर्मा, विनोद गिरि उपाध्यक्ष
बहराइच- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नवाबगंज ब्लॉक इकाई द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र नवाबगंज (बाबागंज) परिसर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपदीय इकाई के पदाधिकारीयों की उपस्थिति में नवाबगंज ब्लॉक इकाई का विस्तार किया गया। विस्तारित कार्यकारिणी में प्राथमिक विद्यालय किंघरियनपुरवा में कार्यरत सहायक अध्यापक अरविंद कुमार वर्मा को कार्यकारिणी का अध्यक्ष तथा प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुरवा में कार्यरत सहायक अध्यापक विनोद गिरि को कार्यकारिणी का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। प्रदीप सिंह द्वितीय उपाध्यक्ष बने तो वैभव सिंह मंत्री तथा जीतेन्द्र शर्मा कार्यालय प्रभारी निर्वाचित किये गये। विस्तारित ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा द्वारा शपथ दिलाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में विगत शैक्षिक सत्र में विकासखंड के चयनित निपुण विद्यालयों के समस्त स्टाफ तथा वर्तमान शैक्षिक सत्र के उत्कृष्ट शिक्षकों तथा विगत शैक्षिक सत्र में सेवानिवृत्त शिक्षकों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में विकास क्षेत्र में कार्यरत अकादमिक रिसोर्स पर्सन एआरपी सुनील कुमार, राकेश मौर्या, निर्मल शुक्ला तथा केआरपी अमित कुमार व जितेंद्र बहादुर तथा विकास क्षेत्र के समस्त नोडल संकुल शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय पत्रकारों को भी अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष आनंद मोहन मिश्रा, महामंत्री उमेश चंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज वर्मा, कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी सहित जनपदीय के कार्यकारिणी व ब्लॉक नवाबगंज के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।
संवाददाता- संतोष मिश्रा
No Previous Comments found.