शिक्षण संस्थानों पर भी राजनीति हावी प्राथमिक शिक्षा भवन के लोकार्पण का मामला

बकानी : शिक्षण संस्थानों पर भी राजनीति हावी प्राथमिक शिक्षा भवन के लोकार्पण का मामला ने पकड़ा तुल बकानी रमेश शर्मा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा बकानी में मॉडल विद्यालय में प्राथमिक शिक्षा प्रारंभ हेतु नवीन भवन का उदघाटन सांसद दुष्यंत सिंह द्वारा करे जाने पर विवाद किया जा रहा है जबकि इन पर वो कहावत चरितार्थ होती है कि खुद परहेज करें नही दुसरो को परहेज की सलाह देना।बीजेपी मंडल महामंत्री ओम लोधा ने बताया कि कांग्रेस द्वारा बिना वजह का विवाद पैदा कर मॉडल स्कूल के अध्यापकों को धमकाया जा रहा है जबकि इनकी खुद की पिछली सरकार के समय कई सारे उद्धघाटन में इन्होंने तत्कालीन विधायक नरेंद्र नागर का पट्टी पर नाम लिखना तो दूर बुलाया तक नही गया।।इसका एक छोटा सा उदाहरण थोबड़िया ग्राम पंचायत मेकक्षा कक्षो के निर्माण के उद्धघाटन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ,व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य के पट्टिकाओं पर नाम लिखे गए व अतिथि भी वही रहे इसी तरह सरकार की कई योजनाओं के कार्यक्रमो में बुलाया तक नही गया यहां तक कि कांग्रेस सरकार में तो जिला परिषद व अन्य बैठकों तक मे सरकार के ये प्रतिनधि बैठते थे निवर्तमान विधायक नही तब इनके प्रोटोकॉल कहाँ गए थे इस तरह की अशोभनीय हरकते कर कांग्रेस जन अपनी ओछी मानसिकता दर्शा रहे है तथा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मॉडल स्कूल के गुरुओं को डराया जाना कहाँ तक उचित है। ये तोपूर्व संसदीय सचिव व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयो की उदारता व सज्जनता है कि उन्होंने कभी इस तरह की अशोभनीय हरकते नही की जबकि कांग्रेस जन गुड़ खाये गुलुगुलो से परहेज करने वाली बात कर रहे।

 

रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.