बलिया बीएसए ने छात्र उपस्थिति पर खंड शिक्षा अधिकारियों को किया अलर्ट

बलिया : बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने एमडीएम योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर विद्यालयों में छात्र उपस्थिति कम पाये जाने पर खंड शिक्षा अधिकारियों को अलर्ट किया है। कहा है कि मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर अंकित छात्र नामांकन के सापेक्ष छात्र उपस्थिति के आधार पर प्रत्येक माह जनपद की रैंक निर्धारित की जा रही है। माह अप्रैल 2024 में 70 तथा मई 2024 में छात्र उपस्थिति 67 प्रतिशत है। बीएसए ने कहा है कि, जनपद में 75% से कम छात्र उपस्थिति रहने के कारण जनपद को शासन स्तर से कड़े पत्र प्राप्त हुये है, जिसके कारण विभाग की छवि धूमिल हुई है। आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि यदि माह जुलाई 2024 में विद्यालयों में छात्र उपस्थिति कम होने के कारण जनपद की रैंक प्रभावित होती है या कोई प्रतिकूल परिस्थित्ति उत्पन्न होती है तो इसके लिये आपको व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी मानते हुए आपके विरुद्ध कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया जायेगा।

 

रिपोर्टर : विशाल साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.