डिजिटलाइजेशन के विरोध में यू.आर.सी.नगर क्षेत्र में हुई मोर्चा की बैठक 15 को प्रदर्शन

बलिया : शनिवार को शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा उत्तरप्रदेश के जनपदीय इकाई की  अहम बैठक शिक्षक हितों और उनकी मांग के समर्थन में एकजुट हो मांग पूरी होने तक डिजिटलाइजेशन के विरोध में  यू.आर.सी.नगर क्षेत्र में हुई। जिसमे संयुक्त मोर्चा के सम्बद्ध घटक संगठनों के समस्त पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जनपद के समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व कर्मचारी संगठित होकर प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान के क्रम में डिजिटलाइजेशन के विरोध में दिनांक-15 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर मुख्यमंत्री  को संबोधित ज्ञापन सौपेंगे। विदित हो कि प्रान्तीय स्तर पर गठित संयुक्त मोर्चा में 22 से भी अधिक शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व कर्मचारी संगठनों का संयुक्त फोरम है जिसका उद्देश्य शिक्षक हितों और उनकी जरूरी मांगों का समर्थन करते हुए  डिजिटलाइजेशन जैसे काले कानून का विरोध सहित जायज मांगों को लेकर निर्णायक संघर्ष करना है। डिजिटलाइजेशन के विरोध के प्रथम चरण में जनपद के समस्त शिक्षक,शिक्षामित्र, अनुदेशक 08 जुलाई से अपने बाँह पर काली पट्टी बांध कर काले कानून का विरोध दर्ज करा रहे हैं जो 14 जुलाई तक अनवरत जारी रहेगा वहीं दूसरे चरण में प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम में सभी शिक्षक,शिक्षामित्र,अनुदेशक 15 जुलाई को प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से  मुख्यमंत्री जी को अपनी मांगों वाला ज्ञापन सौपेगे. फिर भी यदि मांगें पूरी नही  होती है तो तीसरे चरण में प्रदेशभर के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशन लखनऊ स्थित महानिदेशालय का घेराव व धरना प्रदर्शन कर अपनी चट्टानी एकता प्रदर्शित करते हुए अपनी मांगों के लिए निर्णायक संघर्ष करेगा। संयुक्त मोर्चा के संबद्ध घटक संघों के जनपदीय अध्यक्ष/मंत्री ने जनपद के समस्त शिक्षक ,शिक्षामित्र,अनुदेशक साथियों का आह्वान किया है कि 15 जुलाई को दिन में 2 बजे शिक्षण कर के उपरान्त जिलाधिकारी कार्यालय  पर पहुँच कर अपनी एकता को प्रदर्शित करें। बैठक में सभी जिलाध्यक्ष को संयोजक मंडल में स्थान देते हुए अरुण सिंह वि बी टी सी को जिला संघर्ष समिति का सचिव नियुक्त किया गया।बैठक में सुशील पांडेय प्रदेश, अजय कुमार सिंह, समीर कुमार पांडेय अटेवा, घनश्याम चौबे, अन्नू सिंह, अजीत प्रताप यादव, सतीश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, निर्भय नारायण सिंह, पंकज सिंह, अंजनी कुमार मुकुल , अखिलेश सिंह , मु शमशाद अली, अशोक केशरी, मुकेश उपाध्याय, धीरज राय , पारसनाथ चक्रवर्ती , अवनीश सिंह, अनिल सिंह आदि संगठन प्रमुखों ने प्रतिभाग किया।

 

 

 

रिपोर्टर : विशाल साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.