बलिया : गोपाल जी महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द की जयंती मनाई गई ।

बलिया गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रेवती में मंगलवार को स्वामी विवेकानन्द की जयंती मनाई गई। महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक श्रीवास्तव द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित  किया गया। उनके द्वारा  स्वामी विवेकानन्द के विचारों व उनके आध्यात्मिक जीवन पर प्रकाश डाला गया।प्राचार्या डॉ. साधना श्रीवास्तव,विभागाध्यक्ष डॉ सुदर्शन गिरि और समस्त प्राध्यापक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण व पुष्पर्पित किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्या द्वारा स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए  उनके जन्मदिवस को "युवा दिवस" के रूप में मनाने के लिए  प्रेरित किया गया उन्होंने कहा कि विवेकानंद का कथन"उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये" का संदेश दिया गया । विभागाध्यक्ष डॉ सुदर्शन गिरि ने कहा स्वामी विवेकानंद के शिकागो के भाषण पर चर्चा की गई, इस क्रम में सभी प्राध्यापक द्वारा स्वामी विवेकानन्द पर अपना अपना विचार प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर डॉ काशीनाथ सिंह,उप विभागाध्यक्ष डॉ श्याम बिहारी शर्मा,ओम प्रकाश श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव डॉ श्याम नारायण,ज्ञानेन्द्र कुमार वर्मा,राकेश कुमार,राम मनोहर यादव,राकेश भारती, अशोक आनंद,विद्या तिवारी , रागनी तिवारी,सूर्यकान्त सावन,देवेन्द्र यादव,कार्यालय अधीक्षक राजीव श्रीवास्तव, नवीन तिवारी, वीर बहादुर पाल , शशिकांत श्रीवास्तव,हीरालाल, तारकेश्वर, उमेश,श्रीभगवान, सतीश सिंह,शैलेश सिंह आदि उपस्थित रहे ।

 

रिपोर्टर : गिरीश मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.