बलिया में पर्यावरण को बचाने और हरियाली बढ़ाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई

बलिया :  माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 20/07 2024 दिन शनिवार को जिलाधिकारी बलिया के निर्देशन के क्रम में एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया के आदेशानुसार प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सचिव इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया डॉ आनंद कुमार के नेतृत्व में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया, स्वास्थ्य विभाग,आईडीएसपी, मलेरिया फाइलेरिया एवं संचारी विभाग के सहयोग से वृहद पौधारोपण अभियान की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधिकारी आवास एवं मलेरिया प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर डॉ आनंद कुमार ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाकर अपनी मां की याद को चिरस्थाई बनाए एवं धरती मां को भी संवारें।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ पद्ममावती गौतमने शहर वासियों से अपने-अपने क्षेत्र में अपनी मां की स्मृति में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।पेड़ को बचाओ अपना कर्तव्य निभाओ का नारा दिया। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेंद्र दास ने कहा कि इस अभियान को मां से जोड़ा गया है साथ ही साथ लक्ष्य रखा गया है कि हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाए। भावनात्मक जुड़ाव के बाद हर व्यक्ति अपने मां के नाम एक पेड़ लगाएगा। डीपीएम डॉक्टर आरबी यादव ने कहा कि वृक्ष नहीं बचाएंगे तो ऑक्सीजन कहां से पाएंगे, वृक्षों को काटने की ना करें भूल पेड़ है प्रकृति के अनुकूल। इस अवसर पर डॉ शशि प्रकाश पांडे,जिला प्रशासनिक अधिकारी योगेश पांडे, श्री सुजीत प्रभाकर जिला मलेरिया अधिकारी,छोटेलाल,आशुतोष राय, सुशील कुमार यादव, ताज मोहम्मद रेड क्रॉस से विजय कुमार शर्मा, शैलेंद्र कुमार पाण्डेय, डॉक्टर जियाउल हुदा, शालिनी यादव, विद्यासागर पांडे, नागेंद्र मोहन,  दीपक राजा,  संतोष कुमार गुप्ता, सर्वेंद्र, तेज प्रताप सिंह, मंजू सिंह तथा समस्त विभागीय कर्मचारी एवं वॉलिंटियर्स व एएनम टी सी की छात्राऐं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : श्रीकृष्ण तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.