बालोद आबकारी विभाग द्वारा मौन व्रत

बालोद : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कुछ माह पहले लाखों रुपए में देसी एवं विदेशी शराब दुकानों में चकना दुकान संचालित करने के लिए नीलामी की गई है जहां शासन द्वारा नियमों एवं शर्तों का पालन करना था लेकिन चकना दुकान वालों की मनमानी के चलते सिकोसा मैं संचालित चखने का दुकान इसके आसपास चारों तरफ खेत खलियान है जहां किसानों के खेतों में धान की बुवाई हुई है लगी हुई है जहां कचरा डिस्पोजल, पानी पाउच, झिल्ली, कागज एवं चखने के समान बिखरे हुए देखने को मिल जाएंगे आखिर किसानो को इन कचरों से छुटकारा कब मिलेगा रोड के ऊपर कचरों का अंबार देखने को मिल जाएगा वही रोड़ के ऊपर कई गांव वालों का आना-जाना होता है वही स्कूल वाले बच्चों का रोज गंदगियों का सामना करना पड़ता है आखिर क्यों आबकारी विभाग द्वारा इन विषयों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है कब तक आबकारी विभाग मौन रहेगा। 

 रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.