प्राथमिक सदस्यता अभियान को लेकर जिले में समीक्षात्मक बैठक।

बालोद : सदस्यता अभियान को लेकर जिला में आवश्यक बैठक आज दिनांक 18-11-2024 सोमवार को जूंगेरा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में रखी गई। इस समीक्षात्मक बैठक में सदस्यताअभियान के प्रदेश प्रभारी भारतीय जनता पार्टी प्रदेश युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष, प्रदेश की पूर्व मंत्री, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, सदस्यता अभियान के सह प्रभारी नवीन मार्कंडेय, जिलाध्यक्ष पवन साहू व सदस्यता अभियान के जिला संयोजक महामंत्री राकेश छोटू यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय,पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर गई कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए महामंत्री जिला सदस्यताअभियान के जिला  संयोजक राकेश छोटू यादव ने जिले में सदस्यता को लेकर प्रदेश प्रभारी के सामने डाटा प्रस्तुत किया, अभी तक की स्थिति से अवगत कराया जिले में 93000 हजार ऑनलाइन, व 60000 से अधिक हो जाएंगे , सदस्य बनाने का कार्यक्रम जारी है, प्रदेश द्वारा बालोद जिले को जो लक्ष्य 198600 का मिला था, उसके करीब हम 160000 से अधिक तक पहुंच गए हैं। सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंह देव ने कहा प्रभारी बनने के बाद मुझे बालोद प्रवास करना था, लेकिन मैं जब यह अभियान पूर्णता की ओर है तब मैं बालोद जिले में आया हूं, मैं सभी से क्षमा चाहता हूं,की सदस्यता अभियान शुरू होते समय में बालोद उपस्थित नहीं रहा , जब अभियान का अंतिम चरण चल रहा है, इसकी पूर्ण आहुति का समय आ चुका है। आने वाले समय में आप सभी को इस अभियान के लिए तीन से चार दिनों का समय और मिल सकता है इस अभियान की शुरुआत में दिल्ली में केंद्र ने पूरे देश में 10 करोड़ का लक्ष्य दिया था, और कहा रिकार्ड 45 दिन में पूरे डाटा के साथ, ओटीपी लेकर,पूरा फार्म भर कर 45 दिन में भारतीय जनता पार्टी ने पुरे देश में 10 करोड़ का टारगेट पूरा कर लिया। और अब तो 11 करोड़ के आसपास पहुंच गए हैं।छत्तीसगढ़ में भी हम लोगों ने टारगेट दिया था पिछली बार 2014 में जो सदस्यता हुई थी उसमें हम लोगों ने लगभग 22 लाख सदस्य बनाए थे यह ऑनलाइन सदस्यता की शुरुआत थी, जिसमें सिर्फ मिसड कॉल करना था हमने 6 महीने में 22 लाख मेंबर्स छत्तीसगढ़ में बनाए थे, 2019 में हमने 900000 मेंबर बनाए थे। अब की बार 2014 का अभियान  इस पर हम लोगों ने, 22 लाख और 9 लाख टोटल 31 लाख हुआ। लेकिन 2024 में हमने सोचा इस बार 50 लाख का टारगेट लेना चाहिए। 53 लाख का टारगेट छत्तीसगढ ने लिया और आप सभी कार्यकर्ताओं की परिश्रम से वास्तव में अद्भुत है कि हमने यह टारगेट पूरा किया आप जैसे  कार्यकर्ताओं के बल पर 50 दिनों में 50 लाख का टारगेट लक्ष्य प्राप्त किया। और अभी तो हम लोग 53 लाख की मेंबर जिसमें हैं। इसी बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रवास हुआ और उन कहा था कि छत्तीसगढ़ में संभावनाएं काफी है और चुनौती भी ज्यादा है इसलिए आप सभी को ज्यादा सदस्य बनाने की जरुरत है भाजपा को लोकसभा में 79 लाख वोट मिला था, तो कम से कम साठ लाख मेंबर छत्तीसगढ़ के बनना चाहिए ,जैसे प्रदेश का टारगेट बड़ा है, वैसे बालोद जिले का भी टारगेट बढा है, आने वाली दिनों में इस अभियान को आगे बढ़ाना है,जो बचा हुआ है उसे पूरा करना है योजना बनाकर हर शक्ति केंद्रों में हर 1 कार्यकर्ता को जाकर पूरा करना है। जिलाध्यक्ष पवन साहू ने का बालोद जिले के सभी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से मेहनत से नव मंडलों में कार्यशाला की बैठक हुई और पूरे अभियान को आज दिनांक तक मैं सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं। हमारी कार्यशालाओं के बाद मंडलों की सदस्यता कैसी होगी, मान. सांसद जी की सदस्यता कराकर जिले में शुरुआत की और आप लोगों ने मंडलों में विधिवत इसकी शुरुआत की सभी नेताओं ने शक्ति केंद्र मंडलों में बूथों में प्रवास किया और सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से पूरी टीम लय बद्ध से काम करना चाहिए, ऐसे समस्त मंडल के पदाधिकारी, शक्ति केंद्र व बूथ के सयोजक व सह संयोजक का सहयोग मिला सभी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से, तपस्या से, त्याग से, प्रदेश द्वारा दिए गए लक्ष्य की ओर अग्रसर है, मैं सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं,आप सभी की मेहनत से इस सदस्यता अभियान को हम पूरा कर पाये। इसका कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राकेश छोटू यादव ने किया।कार्यकम का आभार व्यक्त महामंत्री चेमन देशमुख  किया। इस सदस्यता अभियान समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित रहे , पूर्व विधायक प्रीतम साहू ,पूर्व जिलाध्यक्ष लेखराम साहू, महामंत्री चेमन देशमुख,राकेश छोटू यादव, उपाध्यक्ष देवेंद्र जायसवाल,कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा,होरी लाल रावटे, डॉ देवेंद्र माहला, पुष्पेंद्र चंद्राकर, जितेंद्र साहू,नरेश साहू, अंबिका यादव, कृतिका साहू, जिला मिडिया प्रभारी कमल पनपालिया, जिला सदस्यताअभियान टोली के सदस्य कमलेश सोनी, भानु मति साहू, सुरेन्द्र देशमुख, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, सुरेश निर्मलकर, कौशल साहू, रुपेश सिंन्हा, टिनेश्वर बघेल, दुष्यंत सोनवानी, प्रणेश जैन, संतोष कौशिक, चित्र सेन साहू, दानेश्वर मिश्रा, सौरभ चोपड़ा, कमलेश पाण्डे,दारा सिंह भोसार्य,शुरेस केसरवानी, हेमलाल देशलहरे, धर्मेन्द्र गडीयोक,जसराज शर्मा, वीरेंद्र साहू, अरुण साहू, स्वाधीन जैन, मितेश साहू, योगेन्द्र सिन्हा, जयदीप गुप्ता, भुनेश्वरी ठाकुर, पुष्पलता बघेल, पूर्णिमा प्रजापति, हितेश्वरी कौशिक, पंकज चौधरी, एकांत पवार, पार्थ साहू,संजय साहू,सतानंद साहू, बंटी बाफना, सोमेश साहू, प्रीतम कुमार साहू,व सदस्यता अभियान से जुड़े हुए सभी जेष्ठ श्रेष्ट कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.